Search
Close this search box.

शराब तस्करी के आरोप में उत्पाद विभाग ने प्रखण्ड के तीन तस्करों पर दर्ज कराया मामला,भारी मात्रा में डोडा और शराब जप्त

शराब तस्करी के आरोप में उत्पाद विभाग ने प्रखण्ड के तीन तस्करों पर दर्ज कराया मामला,शराब भी जप्त

Join Us On

शराब तस्करी के आरोप में उत्पाद विभाग ने प्रखण्ड के तीन तस्करों पर दर्ज कराया मामला,शराब भी जप्त

शराब तस्करी के आरोप में उत्पाद विभाग ने प्रखण्ड के तीन तस्करों पर दर्ज कराया मामला,शराब भी जप्त

चौपारण : थाना अंतर्गत चौपारण पंचायत के बुकाड में उत्पाद विभाग ने बड़ी कारवाई की है। उत्पाद विभाग ने यहां छापेमारी करते हुए लगभग 90 लीटर महुआ चुलाई शराब को जब्त किया एवं 3000 किलो जावा महुआ को भी नष्ट किया।




इस सम्बंध में उत्पाद एसआई राजीव नयन ने जानकारी देते हुए बताया कि महुआ शराब चुलाई करने के आरोप में तीन लोगों पर केस दर्ज किया गया है। जिसमें बुकाड के सीताराम यादव, कुणाल यादव और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।




भारी मात्रा में डोडा भी जप्त, होटल के सामने कंटेनर में हुआ था लोड

शराब तस्करी के आरोप में उत्पाद विभाग ने प्रखण्ड के तीन तस्करों पर दर्ज कराया मामला,भारी मात्रा में डोडा और शराब जप्त

चौपारण थाना क्षेत्र अंतर्गत तस्करी का खेल धड़ल्ले से जारी है। शराब तस्करी हो या फिर कोयला तस्करी या फिर पशु तस्करी । कई मामलों का पुलिस ने उद्भेदन कर खुलासा किया है । फिर भी तस्करी पर लगाम नहीं लग रहा है।




 दो दिन पूर्व भी पुलिस प्रशासन द्वारा बड़ी कारवाई करते हुए भारी मात्रा में तस्करी का डोडा को जप्त किया गया। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी शम्भूनन्द ईश्वर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम बहेरा स्थित जी० टी० रोड के किनारे सी0 टी0 सी0 राजस्थान होटल के पास एक कन्टेनर वाहन सं0 एमएच 04एफपी -3444 में अवैध रुप से डोडा लोड किया जा रहा है।




इस सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सूचना का सत्यापन एंव आवश्यक कार्रवाई हेतु उक्त होटल के पास समय 04.20 बजे पहुँचा, तभी पुलिस वाहन को देखकर अचानक से एक कन्टेनर तेज गति से वहाँ से भागने लगा, सशस्त्र बल के साथ उक्त गाड़ी का पीछा किया, पुलिस बल को पीछा करते हुए देखकर ग्राम सरदारपुर स्थित पेट्रोल पम्प के पास उक्त कन्टेनर के चालक ने कन्टेनर को रोड पर खड़ा कर गाड़ी से उतरकर गाँव की तरफ भाग गया।

तत्पश्चात कन्टेनर वाहन पास आकर तलाशी लिया गया। तलाशी के क्रम में कन्टेनर गाड़ी के अन्दर 20 प्लास्टिक बोरी में डोडा लदा हुआ पाया। जिसका वजन किया गया तो कुल डोडा 290 किलोग्राम पाया गया। जिसे विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया । वहीं मामला दर्ज कर इस काण्ड में संलिप्त अन्य के विरुद्ध जाँच पड़ताल की जा रही हैं।




छापामारी दल में पु0अ0नि0 शम्भु नन्द ईश्वर चौपारण थाना, पु०अ०नि० आकाश कुमार चौपारण थाना और चौपारण थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

बड़ी खबर : Jharkhand Recruitment – झारखंड सरकार जल्द निकालेगी बंपर बहाली, किन किन विभागों में होगी भर्तियां, देखें सूची



Slide Up
x

Leave a Comment