शराब तस्करी के आरोप में उत्पाद विभाग ने प्रखण्ड के तीन तस्करों पर दर्ज कराया मामला,शराब भी जप्त
चौपारण : थाना अंतर्गत चौपारण पंचायत के बुकाड में उत्पाद विभाग ने बड़ी कारवाई की है। उत्पाद विभाग ने यहां छापेमारी करते हुए लगभग 90 लीटर महुआ चुलाई शराब को जब्त किया एवं 3000 किलो जावा महुआ को भी नष्ट किया।
इस सम्बंध में उत्पाद एसआई राजीव नयन ने जानकारी देते हुए बताया कि महुआ शराब चुलाई करने के आरोप में तीन लोगों पर केस दर्ज किया गया है। जिसमें बुकाड के सीताराम यादव, कुणाल यादव और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
भारी मात्रा में डोडा भी जप्त, होटल के सामने कंटेनर में हुआ था लोड
चौपारण थाना क्षेत्र अंतर्गत तस्करी का खेल धड़ल्ले से जारी है। शराब तस्करी हो या फिर कोयला तस्करी या फिर पशु तस्करी । कई मामलों का पुलिस ने उद्भेदन कर खुलासा किया है । फिर भी तस्करी पर लगाम नहीं लग रहा है।
दो दिन पूर्व भी पुलिस प्रशासन द्वारा बड़ी कारवाई करते हुए भारी मात्रा में तस्करी का डोडा को जप्त किया गया। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी शम्भूनन्द ईश्वर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम बहेरा स्थित जी० टी० रोड के किनारे सी0 टी0 सी0 राजस्थान होटल के पास एक कन्टेनर वाहन सं0 एमएच 04एफपी -3444 में अवैध रुप से डोडा लोड किया जा रहा है।