प्रखण्ड में दुगने उत्साह से अता की गई ईद उल फितर की नमाज, बदले मौसम ने बढ़ाया ईद का जश्न

Join Us On

प्रखण्ड में दुगने उत्साह से अता की गई ईद उल फितर की नमाज, बदले मौसम ने बढ़ाया ईद का जश्न

प्रखण्ड में दुगने उत्साह से अता की गई ईद उल फितर की नमाज, बदले मौसम ने बढ़ाया ईद का जश्न

चौपारण
: प्रखण्ड के डेढ़ दर्जन से अधिक मस्जिदों में ईद उल फितर की नमाज दुगने उत्साह के अता की गई। एक तरफ जहां पवित्र रमजान माह के पूरे होने व चान्द की दीदार की खुशी थी तो दूसरे तरफ चयकला में स्थित सूफी संत हजरत दुल्लाह शाह बाबा के दरगाह को राज्य सरकार के पर्यटन स्थल का दर्जा मिलने की खुशी।

प्रखण्ड में दुगने उत्साह से अता की गई ईद उल फितर की नमाज, बदले मौसम ने बढ़ाया ईद का जश्न चौपारण : प्रखण्ड के डेढ़ दर्जन से अधिक मस्जिदों में ईद उल फितर की नमाज दुगने उत्साह के अता की गई। एक तरफ जहां पवित्र रमजान माह के पूरे होने व चान्द की दीदार की खुशी थी तो दूसरे तरफ चयकला में स्थित सूफी संत हजरत दुल्लाह शाह बाबा के दरगाह को राज्य सरकार के पर्यटन स्थल का दर्जा मिलने की खुशी। इस खुशी के मौके पर ईद की नमाज अता करने के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। बड़े हो या बच्चे बुजर्ग सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर आपसी भाई चारगी और प्रेम बढ़ाने का परिचय दिया। इसके बाद ईद की बधाई देने का दौर शुरु हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। वहीं इस दौरान लोगों ने स्वादिष्ट लच्छेदार सेवइयां का भी लुफ्त उठाया। बदले मौसम ने ईद के जश्न को बढ़ा दिया। प्रखण्ड के इन क्षेत्रों में अता की गई ईद की नमाज प्रखण्ड के चयकला के दरगाह परिसर के ईदगाह मैदान, काजी मुहल्ले की मस्जिद हाशमी जामा मस्जिद महराजगंज , जामुन चक के रजा मस्जिद , गौसिया मस्जिद भदेल, अमरौल , परसावां, चौपारण , केशठ ,कमलवार, महूदी, बेला ,रूपिन, रामचक ,तेतरिया , बसरिया , प्रतापुर , दर्जी चक , केवला, चक मालिकाना, कोइली , दनुवा में स्थित लगभग डेढ़ दर्जन से मस्जिदों में बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मलवम्बियों ने नमाज अता की। वहीं चयकला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हेलाल अख्तर, पंसस प्रतिनिधि फैजान अजमेरी ने कहा कि ईद के मौके पर प्रखण्ड सहित पूरे देश में अमन चैन की कामना की गई। उन्होंने कहा कि इस मुल्क की रक्षा की जिम्मेदारी हम सभी की है। हम सभी को हर धर्म का सम्मान करना है। कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष , मुखिया संघ अध्यक्ष सहित कई लोगों ने क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को दी ईद की मुबारकबाद इधर ईद के मौके पर कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष विकास यादव, जीप सदस्य भाग दो रवि शंकर अकेला, मुखिया संघ अध्यक्ष बिरेन्द्र रजक सहित कई हिन्दू धर्म के लोगों ने भी भाईचारगी का मिशाल पेश करते हुए । लोगों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

Advertisements

इस खुशी के मौके पर ईद की नमाज अता करने के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। बड़े हो या बच्चे बुजर्ग सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर आपसी भाई चारगी और प्रेम बढ़ाने का परिचय दिया। इसके बाद ईद की बधाई देने का दौर शुरु हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। वहीं इस दौरान लोगों ने स्वादिष्ट लच्छेदार सेवइयां का भी लुफ्त उठाया। बदले मौसम ने ईद के जश्न को बढ़ा दिया।

प्रखण्ड के इन क्षेत्रों में अता की गई ईद की नमाज

प्रखण्ड के चयकला के दरगाह परिसर के ईदगाह मैदान, काजी मुहल्ले की मस्जिद हाशमी जामा मस्जिद महराजगंज , जामुन चक के रजा मस्जिद , गौसिया मस्जिद भदेल, अमरौल , परसावां, चौपारण , केशठ ,कमलवार, महूदी, बेला ,रूपिन, रामचक ,तेतरिया , बसरिया , प्रतापुर , दर्जी चक , केवला, चक मालिकाना, कोइली , दनुवा में स्थित लगभग डेढ़ दर्जन से मस्जिदों में बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मलवम्बियों ने नमाज अता की।

वहीं चयकला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हेलाल अख्तर, पंसस प्रतिनिधि फैजान अजमेरी ने कहा कि ईद के मौके पर प्रखण्ड सहित पूरे देश में अमन चैन की कामना की गई। उन्होंने कहा कि इस मुल्क की रक्षा की जिम्मेदारी हम सभी की है। हम सभी को हर धर्म का सम्मान करना है।

कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष , मुखिया संघ अध्यक्ष सहित कई लोगों ने क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को दी ईद की मुबारकबाद

इधर ईद के मौके पर कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष विकास यादव, जीप सदस्य भाग दो रवि शंकर अकेला, मुखिया संघ अध्यक्ष बिरेन्द्र रजक सहित कई हिन्दू धर्म के लोगों ने भी भाईचारगी का मिशाल पेश करते हुए । लोगों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

प्रखण्ड में दोगुने उत्साह से अता की गई ईद उल फितर क
कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष विकास यादव अमरौल में ईद के मौके पर मुबारकबाद देते हुए
प्रखण्ड में दुगने उत्साह से अता की गई ईद उल फितर की नमाज, बदले मौसम ने बढ़ाया ईद का जश्न चौपारण : प्रखण्ड के डेढ़ दर्जन से अधिक मस्जिदों में ईद उल फितर की नमाज दुगने उत्साह के अता की गई। एक तरफ जहां पवित्र रमजान माह के पूरे होने व चान्द की दीदार की खुशी थी तो दूसरे तरफ चयकला में स्थित सूफी संत हजरत दुल्लाह शाह बाबा के दरगाह को राज्य सरकार के पर्यटन स्थल का दर्जा मिलने की खुशी। इस खुशी के मौके पर ईद की नमाज अता करने के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। बड़े हो या बच्चे बुजर्ग सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर आपसी भाई चारगी और प्रेम बढ़ाने का परिचय दिया। इसके बाद ईद की बधाई देने का दौर शुरु हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। वहीं इस दौरान लोगों ने स्वादिष्ट लच्छेदार सेवइयां का भी लुफ्त उठाया। बदले मौसम ने ईद के जश्न को बढ़ा दिया। प्रखण्ड के इन क्षेत्रों में अता की गई ईद की नमाज प्रखण्ड के चयकला के दरगाह परिसर के ईदगाह मैदान, काजी मुहल्ले की मस्जिद हाशमी जामा मस्जिद महराजगंज , जामुन चक के रजा मस्जिद , गौसिया मस्जिद भदेल, अमरौल , परसावां, चौपारण , केशठ ,कमलवार, महूदी, बेला ,रूपिन, रामचक ,तेतरिया , बसरिया , प्रतापुर , दर्जी चक , केवला, चक मालिकाना, कोइली , दनुवा में स्थित लगभग डेढ़ दर्जन से मस्जिदों में बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मलवम्बियों ने नमाज अता की। वहीं चयकला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हेलाल अख्तर, पंसस प्रतिनिधि फैजान अजमेरी ने कहा कि ईद के मौके पर प्रखण्ड सहित पूरे देश में अमन चैन की कामना की गई। उन्होंने कहा कि इस मुल्क की रक्षा की जिम्मेदारी हम सभी की है। हम सभी को हर धर्म का सम्मान करना है। कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष , मुखिया संघ अध्यक्ष सहित कई लोगों ने क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को दी ईद की मुबारकबाद इधर ईद के मौके पर कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष विकास यादव, जीप सदस्य भाग दो रवि शंकर अकेला, मुखिया संघ अध्यक्ष बिरेन्द्र रजक सहित कई हिन्दू धर्म के लोगों ने भी भाईचारगी का मिशाल पेश करते हुए । लोगों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
मुखिया संघ अध्यक्ष वीरेंद्र रजक अपने पंचायत में ईद के मौके पर लोगों से मिलते हुए
चौपारण अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष नकीब खान के घर ईद की बधाई देते हुए कई कांग्रेसी
चौपारण अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष नकीब खान के घर ईद की बधाई देते हुए कई कांग्रेसी
कमलवार में ईद की नमाज अता करने के बाद पंसस प्रतिनिधि व अन्य
कमलवार में ईद की नमाज अता करने के बाद पंसस प्रतिनिधि व अन्य

बड़ी खबर : SCHOOL CLOSE : झारखंड के सभी स्कूल दो हफ्ते तक हो सकती है बन्द, जाने क्यों

x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']
close button