Search
Close this search box.

EID में पारा शिक्षकों को नहीं मिला अग्रिम मानदेय का भुगतान ,बायोमीट्रिक हाजिरी की जांच बना बहाना

सहायक अध्यापकों का इस साल भी होगा सेवा सम्पुष्टि, तभी बढ़ेगा 4 % मानदेय

Join Us On

EID में पारा शिक्षकों को नहीं मिला अग्रिम मानदेय का भुगतान ,बायोमीट्रिक हाजिरी की जांच बना बहाना

EID में पारा शिक्षकों को नहीं मिला अग्रिम मानदेय का भुगतान ,बायोमीट्रिक हाजिरी की जांच बना बहाना





सहायक अध्यापकों से ईद को लेकर अग्रिम मानदेय भुगतान की बात के बाद विभाग ने बायोमीट्रिक हाजिरी की जांच की बात कह अग्रिम भुगतान लटका दिया है।

ईद पर्व को देखते हुए सरकार द्वारा सभी कर्मचारियों को माह अप्रैल 2023 का अग्रिम वेतन/मानदेय भुगतान करने का दिशा-निर्देश जारी किया गया था, लेकिन 19 अप्रैल को राज्य परियोजना निदेशालय द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग कर सहायक अध्यापकों पारा शिक्षकों का मानदेय भुगतान पर रोक लगा दी गयी।

निर्देश दिया गया है कि अब माह अप्रैल का बायोमीट्रिक हाजिरी की जांच होने के उपरांत मानदेय भुगतान किया जाएगा। विभाग के इस तरह के फरमान से सहायक अध्यापकों के बीच गहरा रोष कायम हो गया है ।




महत्वपूर्ण पर्व-त्यौहार के आगमन पर सरकार द्वारा सभी सरकारी कर्मचारियों के साथ अनुबंध कर्मियों को भी अग्रिम भुगतान का आदेश दिया गया था।

सहायक अध्यापकों पारा शिक्षकों का मानदेय भुगतान पर रोक लगा दी है। आदेश जारी कर सहायक अध्यापकों को भी अग्रिम भुगतान प्राप्त हो चुका है। सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कुमार साह ने कहा कि जब ई – विद्यावाहिनी पोर्टल पर झारखंड के सरकारी शिक्षक और सहायक अध्यापक पारा शिक्षक दोनों। नियम संगत बायोमीट्रिक हाजिर बना रहे हैं।




बड़ी खबर : कल्याण विभाग झारखंड में लिगल एक्सपर्ट की निकली भर्ती , सैलरी 98000 / प्रति माह




Slide Up
x

Leave a Comment