वार्षिक परीक्षा SA II : कक्षा 1 से 7 वीं तक वार्षिक परीक्षा का JCERT ने जारी किया संशोधित शेड्यूल

Join Us On

वार्षिक परीक्षा SA II : कक्षा 1 से 7 वीं तक वार्षिक परीक्षा का JCERT ने जारी किया संशोधित शेड्यूल
वार्षिक परीक्षा SA II : कक्षा 1 से 7 वीं तक वार्षिक परीक्षा का JCERT ने जारी किया संशोधित शेड्यूल
वार्षिक परीक्षा SA II : कक्षा 1 से 7 वीं तक वार्षिक परीक्षा का JCERT ने जारी किया संशोधित शेड्यूल




वार्षिक परीक्षा SA II : JCERT निदेशक किरण कुमारी पासी के द्वारा वार्षिक परीक्षा SA II को लेकर संशोधित शेड्यूल एक बार पुनः जारी की है। ।

जिसमें कहा गया है कि झारखंड के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों को छोड़कर सभी कोटि के विद्यालयों यथा सरकारी, मॉडल स्कूल, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित), प्रारंभिक विद्यालयों के कक्षा 01 से कक्षा 07 में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं का वार्षिक योगात्मक मूल्यांकन (SA-II) 2022-23 को पूर्व निर्धारित कैलेंडर के अनुसार दिनांक 26-27 अप्रैल 2023 एवं 02 मई 2023 को दो पालियों में आयोजन किया जाना था। उक्त कैलेंडर में आंशिक संशोधन करते हुए अब वार्षिक / योगात्मक मूल्यांकन (SA-II) 2022-23 दिनांक 06-13 मई 2023 तक एकल पाली में प्रातः 07ः30 बजे से प्रातः 09:30 बजे तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।




परीक्षा की समय सारणी निम्नवत है :

उक्त के आलोक में वार्षिक परीक्षा / योगात्मक मूल्यांकन (SA-II) 2022-23 से संबंधित आवश्यक तैयारी की जानी हैं। वार्षिक परीक्षा / योगात्मक मूल्यांकन (SA-II) 2022-23 के आयोजन से संबंधित मुख्य दिशा-निर्देश निम्नवत हैं :




1. सभी सरकारी, मॉडल स्कूल, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित), प्रारंभिक विद्यालयों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

2. परीक्षा का आयोजन कक्षा 01 से कक्षा 07 हेतु होगा।
3. कक्षा 01 एवं कक्षा 02 की परीक्षा मौखिक होगी।
4. कक्षा 03 से कक्षा 07 के प्रश्न वस्तुनिष्ठ, लघुउत्तरीय तथा दीर्घउत्तरीय प्रकार के होंगे।
5. मुद्रित प्रश्न-सह- उत्तर पुस्तिका के माध्यम से परीक्षा आयोजित होगी जिसमें छात्र/छात्राओं को निर्धारित स्थान पर उत्तर लिखना होगा।
6. परीक्षा 07:30 बजे पूर्वाहन से 09:30 बजे पूर्वाहन तक एकल पाली में आयोजित होगी।
7. कक्षा 03 से 05 तक के प्रत्येक विषय के लिए 60-60 अंक निर्धारित है।
8. कक्षा 06 से 07 तक के प्रत्येक विषय के लिए 60-60 अंक निर्धारित हैं परंतु गणित,
विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के लिए 50-50 अंक का लिखित तथा 10-10 अंक के प्रोजेक्ट कार्य (कुल 50+10=60) के लिए निर्धारित किया गया है।
9. संथाली, हो, खडिया, मुंडारी, कुडुख विषयों हेतु कक्षावार प्रश्न-पत्र विद्यालय स्तर पर तैयार किये जायेंगे।




10. जिलों के द्वारा जे.सी.ई.आर.टी. कार्यालय को उपलब्ध कराये गये छात्र-छात्राओं की संख्या के अनुरूप सभी जिलों में सभी विषयों के कक्षावार / विषयवार मुद्रित प्रश्न-सह- उत्तर पुस्तिका एवं प्रगति पत्रक (हार्ड कॉपी में) प्रखण्ड स्तर तक संकुलवार पैकेटिंग किया हुआ मुद्रक द्वारा दिनांक 25 अप्रैल 2023 तक गोपनीयता बरतते हुए उपलब्ध करा दिया जाएगा। किसी भी प्रकार के संशय की स्थिति में इस कार्यालय के परीक्षा प्रभारी श्री अमरेश कुमार से मोबाईल नंबर
9430354657 पर कार्यालय अवधि में संपर्क किया जा सकता है।
11. दिनांक 26 अप्रैल 02 मई 2023 तक संबंधित संकूल के संकूल साधनसेवी द्वारा सभी विषयों के कक्षावार विषयवार मुद्रित प्रश्न-सह- उत्तर पुस्तिका एवं प्रगति पत्रक (हार्ड कॉपी में) की उपलब्धता विद्यालय स्तर तक गोपनीयता के साथ सुनिश्चित की जायेगी।
12. वार्षिक परीक्षा / योगात्मक मूल्यांकन (SA-II) 2022-23 की प्रतिदिन की परीक्षा समाप्ति के पश्चात प्रखंडवार एवं कक्षावार नामांकित छात्र / छात्राओं की संख्या तथा परीक्षा में शामिल हुए छात्र / छात्राओं की संख्या से सम्बंधित प्रतिवेदन जिला द्वारा राज्य कार्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए परीक्षा अवधि में प्रतिदिन जे.सी.ई.आर.टी. द्वारा लिंक उपलब्ध कराया जाएगा। वार्षिक परीक्षा / योगात्मक मूल्यांकन (SA-II) 2022-23 का मूल्यांकन कार्य संकुल स्तर पर विद्यालयों में घोषित ग्रीष्म कालीन अवकाश के उपरांत दिनांक 12-15 जून 2023 तक किया जायेगा। इसमें संबंधित संकूल के शिक्षक, संकूल विद्यालय प्रधानाध्यापक/ प्रभारी प्रधानाध्यापक / संकूल समन्वयक के निदेशानुसार संकूल के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों के प्रश्न- सह – उत्तरपुस्तिका का आदान-प्रदान करते हुए मूल्यांकन कार्य निष्पादित करेंगे। दिनांक 16 जून 2023 को परीक्षा परिणाम अनिवार्य रूप से विद्यालय स्तर पर घोषित किया जाएगा।




13 . प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी / अवर विद्यालय निरीक्षक के नेतृत्व में संकूल में दिनांक 12-15 जून 2023 तक मूल्यांकन कार्य संपादित किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।
14. दिनांक 19 जून 2023 तक विद्यालय स्तर पर विद्यालयों के द्वारा रिपोर्ट कार्ड का संधारण, वितरण, ई-विद्यावाहिनी पोर्टल में उपलब्ध विहित प्रारूप में अपलोड करना एवं प्रखंड को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाएगा।
15. वार्षिक परीक्षा / योगात्मक मूल्यांकन (SA-II) 2022-23 के रिपोर्ट कार्ड वितरण हेतु विद्यालय स्तर पर अभिभावकों की संगोष्ठी आयोजित की जायेगी।
16. दिनांक 21-26 जून 2023 तक प्रखंड द्वारा प्रखंड स्तर पर विद्यालय से प्राप्त प्राप्तांक का समेकन, विद्यालयों द्वारा ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर अपलोड किये गये प्राप्तांकों का संधारण एवं जिला को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाएगा।
17. दिनांक 27-30 जून 2023 तक जिला द्वारा जिला स्तर पर प्रखंड द्वारा प्राप्त प्राप्तांक का समेकन एवं जे.सी.ई.आर.टी. कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाएगा।




18. प्रश्न -सह- उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के पश्चात संबंधित विद्यालय में अगले वर्ष के सत्रांत तक अर्थात अप्रैल 2023-24 तक व्यवहृत एवं अव्यवहृत प्रश्न -सह- उत्तर पुस्तिका सुरक्षित रखने की जवाबदेही संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभारी प्रधानाध्यापक की होगी।
19. जिला स्तर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी वार्षिक परीक्षा (SA-II) 2022-23 के सफल एवं ससमय संचालन हेतु नोडल पदाधिकारी नामित किए जाते हैं।
20. जिला एवं प्रखंड स्तर पर अनुश्रवण हेतु व्यापक व्यवस्था की जायेगी ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो सके।
21. पूर्व में निर्गत निदेश (पत्रांक : QU/40/171/2022/871 दिनांकः 01/04/2022) के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2023-24 दिनांक 01.06.2023 से प्रारंभ हो रहा है, जबकि वार्षिक परीक्षा/ योगात्मक मूल्यांकन (SA-II) 2022-23 का परीक्षाफल प्रकाशन आदि जून-2023 माह के अंत तक संभव होगा। अतः कक्षा 01 से कक्षा 07 के सभी छात्र / छात्राओं का वर्ग प्रोन्नत मानते हुए दिनांक 01.06.2023 से शैक्षणिक सत्र 2023-24 प्रारंभ होगा।
22. वार्षिक परीक्षा / योगात्मक मूल्यांकन (SA-II) 2022-23 हेतु एक VC दिनांक 04.05.2023 को आयोजित होगी जिसमें सभी RJDE/DEO/DSE/BEEO/REO अनिवार्य रूप से भाग लेंगे। अतः अनुरोध है कि उपरोक्त दिशा-निर्देश के आलोक में वार्षिक परीक्षा/ योगात्मक-मूल्यांकन (SA-II) 2022-23 हेतु सभी आवश्यक तैयारी ससमय पूर्ण करते हुए परीक्षा का संचालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।




Read also:कल्याण विभाग झारखंड में लिगल एक्सपर्ट की निकली भर्ती , सैलरी 98000 / प्रति माह

सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का अच्छा मौका,जल्द भरे फॉर्म ,कहीं हाथ से निकल न जाए मौका




x

Leave a Comment