DC OFFICE LOHARDAGA : दसवीं उतीर्ण को ट्रेनिंग के बाद जॉब को लेकर बड़ी खबर

Advertisements
DC OFFICE LOHARDAGA के द्वारा आम सूचना जारी की गई है।
तकनीकी प्रबंधन के क्षेत्र में आप दक्षता प्राप्त कर रोजगार जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
जिला प्रशासन लोहरदगा द्वारा Jharkhand Government Mini Tool Room & Training Centre, Tatisilwal, Ranchi के साथ लोहरदगा जिले के ग्रामीण क्षेत्र के 10वीं उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को तकनीकी प्रबंधन के क्षेत्र में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार प्रदान करने हेतु विशेष केन्द्रीय सहायता अन्तर्गत MOU किया गया है।
Jharkhand Government Mini Tool Room & Training Centre, Tatisilwai, Ranchi में माह मई, 2023 से प्रारंभ होने वाले निम्नांकित 01 वर्षीय आवासीय कोर्स में नामांकन हेतु लोहरदगा जिला के ग्रामीण क्षेत्र के 10वी उत्तीर्ण इच्छुक छात्र / छात्राएं दिनांक 26.04.2023 तक अपने प्रखण्ड मुख्यालय में अथवा दिनांक 27.04.2023 तक जिला योजना कार्यालय, लोहरदगा (Exchange office Lohardaga) में निर्धारित प्रपत्र में आवेदन जमा कर सकते हैं
इसमें ले सकते हैं ट्रेनिंग, जिसके बाद तुरन्त जॉब
1. सीएनसी ऑपरेटर / मशीनिंग तकनीशियन।
2. वेल्डिंग तकनीशियन।
35 युवाओं / युवतियों का प्रति बैच में चयन किया जायेगा।
आवेदन प्रपत्र www.lohardaga.nic.in से download किया जा सकता है अथवा किसी भी कार्यालय दिवस के दिन कार्यालय अवधि में संबंधित प्रखण्ड कार्यालयों/ जिला योजना कार्यालय, लोहरदगा से प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही किसी भी संशय के निराकरण हेतु मोबाईल नं० 8603984499/7979967682 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
बड़ी खबर : Jharkhand Home Defense Corps Recruitment 2023 – Apply for 708 Home Guard Posts
Advertisements