झारखंड शिक्षा परियोजना : कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति महत्वपूर्ण सूचना
कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में पूर्णकालिक शिक्षिका के चयन से संबंधित सूचना सचिव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड, राँची के पत्रांक 2835 दिनांक 03.11.2022 के आलोक में कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में पूर्णकालिक शिक्षिका के रिक्त पदों पर चयन हेतु आवेदन पत्र की माँग की गई है।
उक्त आलोक में अभ्यर्थियों से प्राप्त आवेदन की विवरणी तैयार कर इसे जामताड़ा जिले के सूचना एवं विज्ञान केन्द्र के वेबसाईट jamtara.nic.in पर Upload किया गया है अन्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि यदि इसमें किसी प्रकार की त्रुटि है तो आप अपना आपत्ति दिनांक 25.04.2023 के अपराह्न 04 बजे तक झारखण्ड शिक्षा परियोजना जामताड़ा के जिला कार्यालय जामताड़ा में समर्पित कर सकते हैं। निर्धारित समय एवं तिथि के उपरांत समर्पित आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
Download list and Notification
झारखंड शिक्षा परियोजना