-युवकों के लिए शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, डीसी ऑफिस से निकली भर्ती
बेरोजगार युवकों के लिए शिक्षक बनने का सुनहरा मौका है। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कार्यालय , धनबाद के तरफ से विज्ञप्ति जारी की गई है। जिसमे विभिन्न विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति होगी ।
जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरकार के सचिव, कल्याण विभाग के संकल्प संख्या 2151 दिनांक 15.07.2015 के आलोक में कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति आवासीय उच्च विद्यालय भेलाटांड़, गोबिन्दपुर धनबाद में शिक्षण कार्य हेतु तत्कालिक व्यवस्था के तहत् Service Procurement के आधार पर लिए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
स्नातक प्रशिक्षित के 7 व इंटर प्रशिक्षित के 3 पदों के लिए मांगा आवेदन
विज्ञप्ति के अनुसार स्नातक प्रशिक्षित सहायक शिक्षक के विषयवार 7 (सात ) पद एवं इण्टर प्रशिक्षित सहायक शिक्षक 3 (तीन) पद रिक्त है।
विभागीय निदेशानुसार स्नातक प्रशिक्षित एवं इण्टर प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों का अंशकालीन चयन हेतु इच्छुक उम्मीदवारों से निम्नलिखित शर्तों के अन्तर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
पद की विवरण निम्न प्रकार है-
कैसे करे आवेदन
इच्छुक उम्मीदवारों से निम्नलिखित शर्तों के अन्तर्गत आवेदन पत्र दिनांक 26.04.2003 तक निबंधित डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से मांगे गए हैं।
आवेदन पत्र का प्रारूप नियम एवं शर्ते वेबसाईट www.dhanbad.nic.in पर अपलोड है, जिसे इच्छुक आवेदक डाउनलोड कर आवेदन पत्र संबंधित कार्यालय में जमा करेगें।
शिक्षको की अंशकालीन सेवा प्राप्ति हेतु निम्नलिखित प्रक्रिया एवं शर्त होगी-
1. अंशकालीन सेवा प्राप्ति हेतु 6 माह के लिए योग्यताधारी बेरोजगार युवक/युवतियों की सेवा मानदेय (प्रति घंटी 200 (दो सौ रूपये एक दिन मे अधिकतम 4 घंटी वृतिका का भुगतान) पर लिये जाने हेतु चयन किया जायेगा।
2. आवश्यकतानुसार चयनित शिक्षको को अधिकतम छः माह के लिए प्रति घंटी के आधार पर रखा जायेगा। सेवा संतोषजनक पाये जाने पर आवश्यकतानुसार उन्हें पुनः अगले छः माह के लिए रखा जा सकता है. जिला स्तरीय गठित कमिटि द्वारा कार्य मूल्यांकन कर इस पर निर्णय लिया जायेगा किसी भी स्थिति में यह व्यवस्था एक वर्ष से अधिक अवधि के लिए नही की जा जायेगी।
सुविधा एवं शर्ते
• अंशकालीन सेवा हेतु किसी भी तरह का भत्ता अनुमान्य नही होगा।
– चयनित शिक्षक अवकाश के हकदार नहीं होगें।
• चयनित शिक्षकों का पद स्थानान्तरणीय नही होगा।
-चयनित शिक्षकों को विद्यालय में आवासन की सुविधा नहीं दी जायेगी।
• चयनित शिक्षकों को दैनिक उपस्थिति के आधार पर किये गये अध्यापन कार्य के आधार पर वृतिका का भुगतान किया जायेगा।
शिक्षक बनने का सुनहरा मौका
बड़ी खबर : Jharkhand Home Defense Corps Recruitment 2023 – Apply for 708 Home Guard Posts