Ramadan 2023 akhri jumma: बेहद अहम दिन है ईद से पहले का आखिरी शुक्रवार, आखिरी जुम्मा कब है ? जानें
रमजान आखिरी जुम्मा 2023: अलविदा रमजान आखिरी Friday यानी jumma को मनाया जाता है l इस्लाम धर्म की मान्यताओं के अनुसार इस दिन Allah का एक angel धरती पर उतरता है और लोगों की Namaz पर ध्यान देने के लिए masjidmosque में दाखिल होता है l
रमजान के पवित्र months के आखिरी Friday को जमात Ul Vida का आयोजन किया जाता है l इस साल रमजान का महीना 25 March से शुरू हुआ और ईद 22 April, 2023, satuday को मनाई जाने की उम्मीद है l
कब है जमात उल विदा 2023?
Jamat ul- Vida रमजान के महीने का आखिरी Friday है l मुसलमान बड़ी धूमधाम से मनाते हैं l इस year जमात उल-विदा का जश्न Friday, 21 April, 2023 को मनाया जाएगा l
Jamat ul- Vida की महत्व:
जमात उल विदा three शब्दों से मिलकर बना है – Zuma ‘उल-विदा l Zuma उल-विदा में जुम्मत का मतलब Zuma और उल का मतलब विदा होता है, जिसका मतलब होता है विदाई l simple language में Jamat ul- Vida रमजान के महीने का आखिरी Friday होता है l इस दिन लोग fasting रखते हैं l कई लोगों का मानना है कि Jamat ul- Vida का रोजा रखना बहुत ही शुभ होता है l
जमात उल विदा 2023: इस एक दिन के fasting का भी है बहुत important
इस दिन का important इतना अधिक है कि जो लोग पूरे रमजान का fasting करने में असमर्थ हैं, वे भी इस एक दिन के fasting के सभी नियमों का पालन करते हैं और allah से पृथ्वी पर शांति और भाईचारा बनाए रखने की pray करते हैं l