पुलिस की जासूसी करने वाला सबइंस्पेक्टर बर्खास्त , 25 लाख के इनामी नक्सलियों को बता रहा था भेद

Join Us On

पुलिस की जासूसी करने वाला सबइंस्पेक्टर बर्खास्त , 25 लाख के इनामी नक्सलियों को को बता रहा था भेद

पुलिस की जासूसी करने वाला सबइंस्पेक्टर बर्खास्त , 25 लाख के इनामी नक्सलियों को को बता रहा था भेद

झारखंड के नक्सल खूंटी इलाके में कार्यरत एक सब इंस्पेक्टर को पीएलएफआई प्रमुख दिनेश गोप के साथ सांठगांठ और पुलिस की गतिविधियों की जानकारी लीक करने के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया. पुलिस ने यह कार्रवाई इलाके के डीआईजी के आदेश पर की है। खूंटी एस.पी. की सिफारिश पर बर्खास्तगी का कार्य पुलिस के निर्देशों के अनुसार किया गया था।




आरोपी सब इंस्पेक्टर मनोज कच्छप को खूंटी जिला बल में नियुक्त किया गया था। सबूत मिले कि मनोज कच्छप को पीएलएफआई प्रमुख दिनेश गोप के साथ सांठगांठ और पुलिस को धोखा देने के साक्ष्य मिले हैं । एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी मनोज कच्छप का ऐसे हालात में केस जारी रहना पुलिस के लिए सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक है.




एक अयोग्य पुलिसकर्मी का विभाग में बने रहना पूरी तरह से अनुचित है। विभागीय कार्यवाही में आरोपित सब इंस्पेक्टर मनोज कच्छप को तत्काल सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।

Tata Steel Jobs:टाटा स्टील में नौकरी पाने का सुनहरा मौका जल्द करे आवेदन 




पुलिस की जासूसी

बड़ी ख़बर : सहायक आचार्य पद पर नियुक्ति करने के संबंध में शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने जारी किया पत्र , बड़ी खबर




x

Leave a Comment