पारा शिक्षकों को Eid में अप्रैल का अग्रिम भुगतान होना असम्भव,विभाग ने लगाई रोक , ये है वजह

Join Us On

पारा शिक्षकों को Eid में अप्रैल का नहीं होगा अग्रिम भुगतान,विभाग ने लगाई रोक , ये है वजह

पारा शिक्षकों को Eid में अप्रैल का नहीं होगा अग्रिम भुगतान,विभाग ने लगाई रोक , ये है वजह

राज्य
के शिक्षा मंत्री स्व टाइगर जगरनाथ महतों का स्वर्ग सिधारने के बाद तुरन्त सहायक अध्यापकों पर सरकार के ब्यूरोक्रेट का तानाशाही पैंतरा के साथ सौतेला व्यवहार करना शुरू कर दिया है।




Advertisements

राज्य में महत्त्वपूर्ण पर्व त्यौहार के आगमन पर सरकार द्वारा सभी सरकारी कर्मचारियों के साथ साथ अनुबंध कर्मियों को भी अग्रिम भुगतान का आदेश दिया जाता रहा है। 2022 में भी इस तरह का आदेश जारी कर सहायक अध्यापकों को भी अग्रिम भुगतान प्राप्त हो चुका है इस बार होली के पावन त्यौहार में भी अग्रिम भुगतान किया गया है।





 

मानदेय के अग्रिम भुगतान नहीं होने पर जिला महासचिव ने दी अपनी प्रतिक्रिया

बायोमेट्रिक उपस्थिति की जांच

परंतु राज्य के सहायक अध्यापकों के माह अप्रैल 2023के मानदेय का अग्रिम भुगतान के आदेश जारी करते ही महज 24 घण्टे के अंदर अग्रिम भुगतान की प्रक्रिया को राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा रोक दिए जाने की सूचना प्राप्त हुई है। कारण बायोमेट्रिक उपस्थिति की जांच बताया जा रहा है जो बिल्कुल नाइंसाफी और अव्यवहारिक एवं सहायक अध्यापकों के साथ सौतेला व्यवहार है। उक्त बातें सहायक अध्यापक महासंघ के जिला महासचिव सुखदेव हाजरा ने कही ।




Advertisements

साथ ही ईविद्यावाहिनी ब्रह्मा का अंक नहीं है जो evv की तकनीकि खामी के बावजूद भी evv के बगैर हमें सैलरी या फिर मानदेय भुगतान से वंचित रहना पड़ सकता है।
ये सरकार के ब्यूरोक्रेट का दादागिरी और तानाशाही मानसिकता नहीं है तो क्या है।
विभागीय अधिकारियों से आग्रह होगा कि ईद त्योहार को देखते हुए जारी आदेश पर पुनर्विचार किया जाय।




साथ ही अप्रैल माह का सरकारी कर्मचारियों की तरह सहायक अध्यापकों को भी अग्रिम भुगतान का आदेश दिया जाय।

बड़ी खबर : Jharkhand Bandh Live: रांची में 50 से अधिक बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया

पारा शिक्षकों को Eid



Advertisements

x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']