चौपारण पहुंचे जिला पुलिस अधीक्षक, एससी एसटी के 10 केसों का किया अनुसंधान

चौपारण : एससी-एसटी केस के अनुसंधान के सिलसिले में बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे चौपारण पहुँचे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री चौथे ने दिनभर चौपारण के विभिन्न इलाकों का दौरा किया।
Advertisements
इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी शम्भूनन्द ईश्वर ने बताया कि चौपारण थाना में दर्ज एससी एसटी केस के अनुसंधान को लेकर बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक चौपारण आए हुए थे। और चौपारण थाना अंतर्गत दर्ज 10 विभिन्न एससी एसटी केसों का अनुसंधान किया।
पुलिस अधीक्षक ने प्रखण्ड के सिंहपुर ग्राम के प्रसादी रविदास द्वारा दर्ज मामले के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने दोनों पक्षों से विस्तार से कई बिंदुओं पर पूछताछ की। बतादें कि 12 नवम्बर 2023 को प्रखण्ड के ग्राम सिंहपुर निवासी प्रसादी रविदास के घर के गेट के ठीक सामने सिंहपुर गांव के ही सुखदेव प्रजापति के द्वारा जीएम लैंड पर दीवाल अचानक दिया जाने का आरोप है। तभी इसी रास्ता को रोके जाने के कारण दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और एक पक्ष के द्वारा जाति सूचक शब्दो का प्रयोग कर प्रताड़ित किया गया। । यही सब आरोप लगाते हुए प्रसादी रविदास ने दूसरे पक्ष के सुखदेव प्रजापति, बिंदवा देवी, प्रवीण प्रजापति, दीपक प्रजापति , सितवा देवी पर एससी एसटी केस दर्ज करवाया था। जिस केस का अनुसंधान आज स्वयं एसपी मनोज रतन चौथे के द्वारा किया गया।
Advertisements
इसके अलावा प्रखण्ड के मानगढ़ , सेल्हारा सहित विभिन्न क्षेत्रों के 10 केसों का अनुसंधान जिले के एसपी और अनुसंधानकर्ता द्वारा किया गया।
इस दौरान एसपी मनोज रतन चौथे के अलावा जिले के कई अधिकारी , डीएसपी नाजिर अख्तर, थाना प्रभारी शम्भूनन्द ईश्वर दल बल के साथ मौजूद थे।
बड़ी खबर : Jharkhand state : कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता विभाग , झारखंड सरकार में लेखा परीक्षकों की आवश्यकता
Advertisements