Jharkhand Bandh Live: रांची में 50 से अधिक बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया

Join Us On

Jharkhand Bandh Live: रांची में 50 से अधिक बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया

 

 

Jharkhand Bandh Live: रांची में 50 से अधिक बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया

 

 

Jharkhand
Bandh Live:
झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन ने नियोजन नीति को लेकर बंद का एक बार फिर से निर्धारित किया है पुलिस और प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिससे शांति और सुरक्षा बनी रह सके। इस समस्या को हल करने के लिए, सरकार और छात्र संगठनों के बीच संवाद करना आवश्यक है। समस्या को हल करने के लिए, दोनों तरफों को एक-दूसरे के साथ सहयोग करेगें l 

 

Live update 

रांची में 50 से अधिक बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया

झारखंड student यूनियन के बंद के कारण लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस और प्रशासन को संयम बनाए रखे ताकि यह प्रॉब्लम शांति से हल हो सके। छात्र नेताओं को custody में लेना गलत हो सकता है, इसलिए उन्हें न्यायपूर्ण तरीके से संबोधित किया जायगा और उनकी समस्याओं को सुलझाने के लिए उनसे संवाद किया जाएगा l

 

 

बरही चौराहा पर नहीं दिखा बंद का कोई असर

झारखंड के व्यस्त बरही चौक पर traffic हमेशा की तरह चल रहा हैl  बंद होने पर भी कोई असर नहीं दिख रहा है l दोपहर 1:45 बजे के करीब बरही चौक पर स्थिति सामान्य है। ऐसा लगता है कि बरही चौक में झारखंड बंद का लोगों की दिनचर्या पर खास असर नहीं पड़ा l 

 

 

रांची के ग्रामीण इलाको में भी दिखा बंद का असर

रांची के ग्रामीण इलाके में close होने का थोड़ा बहुत असर दिखा l  लोग road जाम करने की भी कोशिश किए थे l  लेकिन police के वहां होने के कारण वह लोग  नही कर पाए l  

 

 

सरायकेला में छात्र संगठनों ने बाजार को कराया बंद

सरायकेला-खरसावां जिला के chandil अनुमंडल क्षेत्र में भी बुधवार को छात्र संगठन द्वारा 60-40 नियोजन नीति के विरोध में बुलाये गये Jharkhand Bandh का असर रहा l जाम होने के कारण लोगों काफी परेशानियां झेलनी पड़ी गाड़ियों की line लग गई थी l 

 

चाईबासा में बंदी का व्यापक असर, लाठी-डंडे से लैस सड़क पर उतरे छात्र

नियोजन नीति को लेकर बुधवार को  Jharkhand close जिला मुख्यालय में असर रहा l वही दूर जाने वाली बसें कि Stop लगाई गई l अभी तक market पूरी तरह बंद है l  करीब सुबह सात बजे  tata college सामान्य व आदिवासी छात्रावास के students लाठी-डंडे के साथ सड़क पर निकले थे l 

 

 

जमशेदपुर में दिखा झारखंड बंद का असर, छात्रों ने टायर जलाकर किया मुख्यामार्ग जाम

 छात्र नेता सुबह से ही road पर उतर आये l इस दौरान श्री- डुंगरी स्थित toll bridge मोड़ के पास सड़क पर टायर जलाकर आवागमन बाधित कर दिया है l  इसके बाद सभी छोटा गम्हरिया Durga Puja मैदान के पास सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया.

 

 

रामगढ़ में छात्रों ने टायर जलाकर किया नियोजन नीति का विरोध

रामगढ़ जिले में  छात्रों ने हाइवे पर टायर को  जलाकर नियोजन नीति का विरोध किया l  इसके साथ ही सड़क के बीचो बीच बांस लगाकर आवागमन को बाधित कर दिया है l 

 

 

रांची पुलिस ने 30 से अधिक बंद सम- र्थकों को लिया हिरासत में

यहां पर अभी तक में 30 से अधिक समर्थकों को हिरासत में लिया गया है l SP   Kishor Kaushal  का यह कहना है कि 30 से ज्यादा बंद समर्थकों को हिरासत में लिया गया है और लगातार police मेहनत कर रही है l

 

 

मोराबादी मैदान में बंद समर्थकों को पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा

रांची के मोराबादी मैदान में दूसरी बार close करने निकले बंद समर्थकों को सिटी DSP ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा l जिसके बाद सभी भाग निकले l 

 

 

जमशेदपुर में सड़क पर उतरे छात्र, 60-40 नाय चलतो का लगाया नारा

जमशेदपुर  स्टेट students यूनियन ने Jharkhand के वर्तमान नियोजन नीति 60/40 के विरोध एवं खतियान आधारित नियोजन व स्थानीय नीति demand को लेकर karandhi चैक मे धरने पर बैठे l 

 

दुमका में भी नियोजन नीति के विरोध में छात्र संगठनों ने की सड़क जाम 

दुमका में भी Jharkhand बंद का असर  थोड़ा बहुत देखने को मिला है l students द्वारा संगठन नियोजन नीति के विरोध में road जाम कर नारेबाजी कर रहे हैं l  

 

 

झारखंड बंद की स्थिति का सिटी एसपी ने लिया जायजा

राजधानी Ranchi के अल्बर्ट एक्का चौक पर  बंद की स्थिति का सिटी SP ने जायजा लिया l  इस दौरान उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में police force मौजूद हैं और monitoring कर रहे हैं l 

 

 

साहिबगंज में नियोजन नीति के वि- रोध में छात्र संगठनों ने कराया बाजार बंद

आदिवासी कल्याण छात्रावास के students नायक मनोहर मरांडी और आदिवासी छात्रावास के students नायिका शर्मिला टुडू के नेतृत्व में साहिबगंज शहर में बाजार बंद कराया गया है l   Rajendra Dube  इस्पेक्टर शशि भूषण चौधरी नगर थाना प्र- भारी धर्मपाल कुमार जीरवाड़ी थाना प्रभारी chiranjeet Kumar सहित भारी पुलिस बल तैनात है l

 

रांची के सभी प्रमुख स्कूल बंद

शहर की सभी प्रमुख school के प्रबंधन ने संस्थान close रखने की घोषणा कर दी है, जबकि Jharkhand acedmy counciling  की 11वीं बोर्ड समेत विवि की परीक्षाएं cancel कर दी गयी हैं l 

 

अल्बर्ट एक्का चौक पर पुलिस बल

तैनात

झारखंड बंद को लेकर पुलिस alert मोड पर थी l राज- धानी Ranchi के अल्बर्ट एक्का चौक पर बड़ी संख्या में police force मौजूद हैं और monitoring कर रहे हैं l 

 

नियोजन नीति के विरोध में छात्रों का झारखंड बंद, सड़क पर उतरे छात्र

नियोजन नीति के विरोध में स्टुडेंट संगठनों के द्वारा बु- लाये गए झारखंड close का असर giridh में भी देखने को मिल रहा है l  सैकड़ों की संख्या में छात्र संगठनों के सदस्य स्टुडेंट के साथ मिलकर road पर उतर कर प्रद- र्शन कर रहे है l 

 

रांची बंद कराने में जुटे बंद समर्थक

झारखंड बंद को लेकर सुबह से ही बंद supporter सड़कों पर उतरकर रांची बंद कराने में जुटे हैं l 

 

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

रांची जिला में एसएसपी किशोर कौशल के आदेश पर 1500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है l इसमें चार कंपनी रैपिड एक्शन पुलिस, इको, एसआइआरबी, आइआरबी, जैप-10 की महिला पुलिस, लाठी पार्टी, homeguard, टीयर गैस टीम, water कैनन, वज्र वाहन को लगाया गया है l 

 

नियोजन नीति को लेकर छात्रों का Jharkhand Bandhआज

 राज्य में Security के पुख्ता arrangement किये गये है l छात्र संगठनों के बंद को देखते हुए पुलिस headquarters  ने State के सभी 24 जिलों को alert किया है l बंद के दौरान ranchi और bokaro जिला में पुलिस की खास नजर होगी l 

 

Read also:  झारखंड में 7 जिलों पर पारा 40 के पार

x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']