झारखंड सरकार उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग में विभिन्न पदों में नियुक्ति

झारखण्ड सरकार उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग में नियुक्ति को लेकर विज्ञापन जारी की गई है। प्राचार्य का कार्यालय राजकीय पोलिटेकनिक, सिमडेगा के द्वारा अंशकालीन व्याख्याताओं के चयन एवं कार्यानुमति हेतु प्रकाशित सूचना के क्रम मे शुद्धि पत्र जारी किया गया है।
Advertisements
राजकीय पोलिटेकनिक, सिमडेगा के अंशकालीन व्याख्याताओं के चयन एवं कार्यानुमति हेतु PR.NO.294350 Higher Education directorate (23-24) : D द्वारा दिनांक:
04/04/2023 को राज्य के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञापन में आशिक रूप से निम्नप्रकार संशोधित किया है।
1 | Subject/Branch | Qualification |
2 | Physics/Chemistry/Maths/English | उपर्युक्त विषय में प्रथम श्रेणी डिग्री जिसमें स्नातक अथवा निशांत में से किसी एक विषय पर प्रथम श्रेणी अथवा समकक्ष हो |
3 |
Civil Engz/ Mechanical Engg/
Electrical Engg./Electrical & |
इंजीनियरी/ प्रौद्योगिकी की मालकिन अथवा समक्ष स्नातक डिग्री। यदि उम्मीदवार के इंजीनियरी / प्रौद्योगिकी में दी है स्नातक निस्तर पर प्रथम श्रेणी अथवा समकक्ष |
1. योग्य अभ्यर्थी सीधे सभी कागजातों के साथ दिनांक : 20/04/2023 को आहूत अंतंवीक्षा के बदले परिवर्तित तिथि दिनांक 27/04/2023 को पूर्वाहन 11.00 बजे
उपस्थित होकर अर्न्तवीक्षा में भाग ले सकते है।
2. सिमडेगा जिला के निवासी / महिला अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी की शर्त को विलोपित किया जाता है।
3. शैक्षणिक योग्यता मे इस हद तक संशोधित कर पढ़ा जाए।
यह सूचना राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सिमडेगा द्वारा जारी की गई है। किसी भी जानकारी के लिए प्रिंसिपल की मोबाइल 8800978609 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
बड़ी खबर : झारखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी, टाटा स्टील में अप्रेंटिस ट्रेनिंग का ऐसे करें अप्लाई
Advertisements
विज्ञापन की शेष शर्ते पूर्ववत ही रहेगी। PR 295341 Higher Education, Technical Education and Skill Development Department