शिक्षा सचिव ने जारी किया आदेश : राज्य भर के सभी स्कूलों का समय अब 7 से 11 तक, अभी की बड़ी खबर

Join Us On

शिक्षा सचिव ने जारी आदेश : राज्य भर के सभी स्कूलों का समय अब 7 से 11 तक, अभी की बड़ी खबर

शिक्षा सचिव ने जारी आदेश : राज्य भर के सभी स्कूलों का समय अब 7 से 11 तक, अभी की बड़ी खबर





स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने स्कूलों के समय मे परिवर्तन को लेकर आज नया आदेश जारी कर दिया गया है। अब स्कूलों का समय परिवर्तन कर 1 से 5 तक 7 से 11 कर दिया गया है।

क्या कहा गया है आदेश में

आदेश में कहा गया है कि झारखण्ड राज्य में अत्यधिक गर्मी पड़ने एवं लू को ध्यान में रखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं निजी विद्यालयों में कक्षा KG से 05 तक की कक्षाएँ सुबह 7.00 बजे से 11.00 बजे तक एवं कक्षा 06 से ऊपर की कक्षाएँ सुबह 7.00 बजे से 12.00 बजे तक संचालित की जाएगी।




खेलकूद का नहीं होगा संचालन

जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि इस अवधि में प्रार्थना सभा या खेलकूद एवं अन्य गतिविधियाँ धूप में संचालित नहीं की जाएगी, परन्तु मध्याह्न भोजन का संचालन जारी रहेगा।

इस अवधि में बच्चों की पढ़ाई में होनेवाली क्षति की भरपाई के संबंध में अलग से निर्णय लेते हुए संसूचित किया जाएगा। यह आदेश दिनांक 19.04.2023 (बुधवार) से 25.04.2023 (मंगलवार) तक ही लागू रहेगा। आगे जैसा रहेगा उसके हिसाव से पुनः समय को लेकर आदेश दी जाएगी।




इसकी प्रतिलिपी

1. सभी क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक/जिला शिक्षा पदाधिकारी/जिला शिक्षा अधीक्षक, झारखण्ड को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित ।

2. सभी उपायुक्त, झारखण्ड को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित ।

3. निदेशक, माध्यमिक शिक्षा/ प्राथमिक शिक्षा/ एम. डी. एम / जे.सी.ई.आर.टी./
राज्य परियोजना निदेशक, जेईपीसी, झारखंड, राँची को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित की गई है।





शिक्षा सचिव ने जारी किया आदेश : राज्य भर के सभी स्कूलों का समय अब 7 से 11 तक, अभी की बड़ी खबर

बड़ी खबर :झारखंड पुलिस में सुबेदार से लेकर हवलदार के तक 771 पदों पर निकली भर्ती,15 से 17 मई तक साक्षात्कार




x

Leave a Comment