झारखंड का मौसम : इन 12 जिलों में temperature 41 के पार, यहां चलेगी लू
झारखंड का मौसम : रांची, गर्मी की वजह से लोगों के लिए स्वास्थ्य प्रॉब्लम हो रही है। गर्मी की वजह से लोग काफी बीमार हो रहे हैं l आप सभी कोशिश करें दोपहर के समय घर में ही रहने को अगर आप बाहर भी जाते हैं , तो आपके पास पीने की पानी होना बहुत जरूरी है l अपने शरीर को पानी से भरपूर रखें और गर्मी के दौरान बाहर निकलने से बचें।
स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य में काफी problem हो रहा है । धूप के असर से से बचाने के लिए कुछ उपाय करना जरुरी है l स्कूल के बच्चों के लिए एक छतरी का use कर खुद को safe रखना जरुरी है ताकि वे स्कूल आते वक्त धूप से बच सकें। स्कूल में पानी की बोतलें और नींबू पानी जैसी शीतल चीजें बच्चों को अपने पास जरुर रखना चाहिए। ताकि वे अपने शरीर को ठंडा रख सकें। या फिर आप स्कूली वाहन से जाना आना कर सकते हैं, इससे आप धूप से बच सकेंगे l
WHATSAPP GROUP LINK :- CLICK HERE
लोगों को ध्यान रखना बहुत जरूरी है और धूप से बचने के उपाय आप सभी जरुर अपनाए lधूप से बचने के लिए , टोपी और समय-समय पर ठंडे पानी पीते रहें l लोगों को अधिक से अधिक पानी पीना बहुत जरूरी है l
ये जगहों में लू की स्थिति का Effect देखा जाएगा, क्योंकि उत्तर-पूर्वी, उत्तर-पश्चिमी और दक्षिणी-पूर्वी भागों में high temperature और कम humidity होती है। इस तरह की मौसमी स्थिति लोगों के लिए खतरनाक हो सकती है, इसलिए आप सभी ज्यादा धूप और गर्मी से बचने के लिए जरूरी उपाय अपनाएं।
यहां से जाने जिलों की temperature :