SCHOOL CLOSE : झारखंड के सभी स्कूल दो हफ्ते तक हो सकती है बन्द, जाने क्यों

SCHOOL
CLOSE : झारखंड के सभी स्कूल दो हफ्ते तक बन्द हो सकती है।
बतादें कि झारखंड समेत पूरे देश में गर्मी चरम पर है। जिसके कारण बच्चों को काफी परेशानी हो रही है।
Advertisements
गर्मी के कारण कई जगहों से बच्चों की बीमार होने की बात भी सामने आ रही है। ऐसे में अब जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से राज्य के सभी स्कूलों को दो हफ्ते के लिए बंद करने का अनुरोध की है।
जामताड़ा विधायक ने ट्वीट किया गया है। और स्कूलों को बंद करने का अनुरोध किया है।
क्या लिखा
उन्होंने लिखा है कि “आदरणीय सीएम साहब, रांची और राज्य के अन्य हिस्सों में चिलचिलाती गर्मी औ गर्मी की लहर के कारण स्कूलों में बच्चों के बेहोश होने/गंभीर स्थिति में उल्टी होने की घटनाएं हुई हैं। ऐसे में सभी स्कूलों को कम से कम दो सप्ताह के लिए बंद दिया जाना चाहिए। ”
गोड्डा जिला का तापमान पहुंचा 45 डिग्री
मौसम विभाग के तरफ से भी अलर्ट जारी की गई है। विभाग के तरफ से कहा गया है कि अगर कोई जरुरी काम ना हो तो दोपहर में बेवजह बाहर नहीं निकलें।
वहीं गोड्डा जिला का तापमान 45 डिग्री दर्ज किया है। इसके साथ ही राज्य के कई जिलों का भी पारा 40 डिग्री से भी पार हो गया है। वहीं, लोगों को पानी पीते रहने की सलाह भी है ताकि लोगों को लू से बचाया जा सके।
टेट पास 2933 सहायक अध्यापकों के लिए खुशखबरी : 10 % मानदेय में वृद्धि का पत्र जारी
SCHOOL CLOSE
Advertisements