खुशखबरी : पारा शिक्षकों को भी EID के पहले दो माह का मानदेय भुगतान एक साथ

झारखंड के 62 हजार पारा शिक्षकों के खाते में इसी हफ्ते आएगा मानदेय,

Join Us On

खुशखबरी : पारा शिक्षकों को भी EID के पहले दो माह का मानदेय भुगतान एक साथ

खुशखबरी : पारा शिक्षकों को भी EID के पहले दो माह का मानदेय भुगतान एक साथ




राँची : ईद को देखते हुए मार्च महीने का मानदेय का भुगतान की प्रक्रिया प्रोसेस में है। वहीं अप्रैल माह का भी मानदेय का अग्रिम भुगतान हेतु राज्य सरकार के आदेश जारी होने के बाद राज्य परियोजना कार्यालय के द्वारा भी अप्रैल माह के सहायक अध्यापकों के मानदेय का भुगतान का आदेश सभी जिला परियोजना को दिया है।




इसमें कहा गया है कि 20 अप्रैल को 2 बजे तक अप्रैल माह का एडवांस मानदेय का डाटा अपलोड करने को कहा गया है। निर्देश राज्य परियोजना के द्वारा निर्देश के बाद विभाग भी रेस हो गई है ।

परंतु ईद को देखते हुए समय काफी कम है इसलिए सभी जिले के अगुआ साथी अपने-अपने जिला परियोजना कार्यालय से संपर्क स्थापित करते हुए 20 तारीख को 2:00 बजे तक हर हाल में डाटा और चिट्ठी अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे ताकि ईद से पहले अप्रैल माह का भी एडवांस मानदेय मिल सके।




पारा शिक्षकों के अगुवा साथी शकील भाई ने जानकारी देते हुए कहा है कि ध्यान रहे साथियों अप्रैल माह का एडवांस पेमेंट करना है कोई अब्सेंटी जमा करने का कोई चक्कर नहीं है, इसलिए हम जिला के अगुआ साथी यदि थोड़ा सा मेहनत करेंगे तो ईद से पहले अप्रैल का मानदेय एडवांस में मिल जाएगा।

बड़ी खबर : सरकारी कर्मियों को ईद के पहले मिलेगा मार्च अप्रैल माह का वेतन और पारा शिक्षकों को मार्च का मानदेय भी नसीब नहीं 









x

Leave a Comment