Search
Close this search box.

स्कूलों के समय में नहीं होगा परिवर्तन : शिक्षा सचिव का नया निर्देश, फरमान से अभिभावकों को सताने लगी बच्चों की स्वास्थ्य की चिंता

स्कूलों के समय में नहीं होगा परिवर्तन : शिक्षा सचिव का नया निर्देश, फरमान से अभिभावकों को सताने लगी बच्चों की स्वास्थ्य की चिंता

Join Us On

स्कूलों के समय में नहीं होगा परिवर्तन : शिक्षा सचिव का नया निर्देश, फरमान से अभिभावकों को सताने लगी बच्चों की स्वास्थ्य की चिंता

स्कूलों के समय में नहीं होगा परिवर्तन : शिक्षा सचिव का नया निर्देश, फरमान से अभिभावकों को सताने लगी बच्चों की स्वास्थ्य की चिंता





स्कूलों के समय / school summer timing /   सोमवार को सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड के द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारीयों के साथ विडियो कॉन्फेसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित हुई। बैठक में शिक्षा सचिव ने अत्यधिक गर्मी / लू को देखते हुए स्तर पर निम्न अनुपालन करने का निर्देश दिये गये है।

स्कूलो में किये जाने वाले कार्य (Does)

1. विद्यालय / प्रत्येक वर्ग कक्षा में पंखों की व्यवस्था किया जाय।

2. पानी पीने हेतु मिट्टी का घड़ा का व्यवस्था एवं उसकी सफाई

3. बच्चे का ज्यादा से ज्यादा पानी पीने के लिए प्रेरित करे। और भोजन की अवधि के दिन में 02 बार पानी पीने हेतु समयांतराल दिया जाए।

4. बच्ची को पीने के पानी में नीबूं और आम के साथ मिला कर दिया जा सकता है




5. सभी बच्चे छुट्टी के टोपी सफेद कपड़ा/ रुमाल से अपना सिर ढकेंसुनिश्चित किया जाय।

6. मध्याहन भोजन में तरबूज केला ककड़ी, खीरा संतरा इत्यादि मौसमी फल दिया जा सकता है।

7 . विद्यालय स्तर पर संयोजिका सेविका माता समिति की बैठक कर लू से की जानकरी दी जाए।

8. बच्चे खाली पेट में विद्यालय नहीं आये सुनिश्चित किया।

9. विद्यालय नजदीक के PHC/CHC/ANM/सहिया से सम्पर्क स्थापित कर किसी प्रकार की चिकित्सकीय समस्या होने पर तत्काल सूचना देंगे।




10. आवश्यकता अनुसार बच्चे पानी का बोतल बच्चे साथ ला सकते हैं।

11. गर्मी से बचाव के उपाय/सुझाव पर प्रार्थना सभा में किया जाय।

12 . बच्चे मूत्र त्याग के समय मूत्र का रंग देखें यदि यह पीला हो तो उसे अधिक पानी पीने की आवश्यकता है। मूत्र रंगहीन होता है। इससे संबंधित जानकारी बच्ची को दी जाए।




नहीं किये जाने वाले कार्य

1. विद्यालय अवधि के दौरान अपराह्न 12.00 बजे के बाद कोई भी बच्चा धूप में न खेलें।

2. बच्चे विद्यालय अवधि में धूप में न निकले इसका ध्यान रखा जाय।

3. विद्यालय से किसी प्रकार के गतिविधियों आयोजन में बच्चे भाग नहीं लेंगे।

4. मध्याहन भोजन का संचालन धूप वाले जगह में नहीं किया जाये।

5. मध्याहन भोजन मसालेदार (Spicy) एवं तैलीय (Oily) नही हो ।

इस संबंध में स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखण्ड द्वारा समाचार पत्र में लू एवं गर्म हवाओं से बचाव के सम्बंध में सूचना प्रकाशित है, जिसका अवलोकन किया जा सकता है।




फरमान से अभिभावकों को बढ़ी चिंता

वही इस निर्देश के बाद अभिभावक भी बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। क्योंकि जिस समय विद्यालय का छुट्टी होगा उसमें काफी धूप और लू चलती है।और सीधे बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है।

बड़ी ख़बर : झारखंड कैबिनेट की आज हुई बैठक में कई नियमावली गठन की मंजूरी के साथ 20 प्रस्तावों को मंजूरी




Slide Up
x

Leave a Comment