टेट पास 2933 सहायक अध्यापकों के लिए खुशखबरी : 10 % मानदेय में वृद्धि का पत्र जारी

टेट
पास 2933 सहायक अध्यापकों को झारखंड सरकार के द्वारा बड़ा तौहफा का आदेश जारी हो गया है। इनके मानदेय में 10 प्रतिशत की वृद्धि का आदेश जारी कर दिया गया है। यह आदेश राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी के द्वारा
राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी जिला शिक्षा अधीक्षक-सह-अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा, झारखण्ड को जारी किया है। जिसमें टेट विसंगति मामले से संबंधित सहायक अध्यापकों के वर्द्धित मानदेय
भुगतान करने को कहा गया है।
Advertisements
राज्य परियोजना कार्यालय के आदेश के अनुसार जिले में कार्यरत सहायक अध्यापकों के टेट विसंगति का निराकरण
करते हुए उक्त पत्र के आलोक में 22 जिलों से निम्नांकित प्रतिवेदन प्राप्त है। दो जिला चतरा और खूंटी से राज्य परियोजना कार्यालय को सत्यापित सूची अबतक प्राप्त नही हुई है।
चतरा और खूंटी जिले को छोड़ 22 जिलों के सहायक अध्यापकों के मानदेय में वृद्धि का आदेश
पत्र में निदेशित की गई है कि उपरोक्त 22 जिलों के वैसे सहायक अध्यापकों का वर्द्धित मानदेय अनुमोदन की तिथि 02.03.2023 से ही किया जाए और शेष 2 जिलों यथा चतरा एवं खूँटी से राज्य परियोजना कार्यालय को सत्यापित सूची प्राप्त होने एवं राज्य स्तर से अनुमोदन के उपरान्त ही वर्द्धित मानदेय भुगतान करने को कहा गया है।
2933 सहायक अध्यापकों के मानदेय में वृद्धि
गौरतलब हो कि जेटेट पास होने के बावजूद झारखंड के लगभग 2933 सहायक अध्यापकों का मानदेय में 10% की वृद्धि नहीं हो पाई थी।
टेट विसंगति के कारण इनको भी प्रशिक्षित सहायक अध्यापकों के समान ही मानदेय दिया जा रहा था। इसे लेकर टेट विसंगति वाले सहायक अध्यापक लगातार आंदोलन कर रहे थे। जिसके बाद झारखंड कैबिनेट की बैठक में टेट विसंगति का समाधान नीकाल लिया गया। और जो जिस श्रेणी कद।लिए टेट पास किए थे। उसी श्रेणी को मानते हुए उनके मानदेय में वृद्धि का आदेश जारी कर दिया गया। जिसमें 22 जिलों के 1 से 5 तक 1264 और 6 से 8 तक 1669 सहायक अध्यापको को 10 फीसदी मानदेय वृद्धि का लाभ फरवरी से मिलेगा।
Advertisements
बड़ी खबर : Jharkhand state : कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता विभाग , झारखंड सरकार में लेखा परीक्षकों की आवश्यकता