KGBV नियुक्ति : रामगढ जिले में शिक्षक नियुक्ति का मेधा सूची जारी

KGBV नियुक्ति : झारखण्ड शिक्षा परियोजना, रामगढ़ के अंतर्गत जिले में चार कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय संचालित है। जिसमें रिक्त 10 पूर्णकालिक शिक्षिका के चयन हेतु प्रकाशित विज्ञापन जिसका PR No. – 282562. दिनांक 17.11.2022 तथा संशोधित विज्ञापन जिसका PR No.- 287098, दिनांक-09. 01.2023 के आलोक में प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी के पश्चात औपबंधिक मेधा सूची एवं सम्पूर्ण विवरणी रामगढ़ जिले के आधिकारिक वेबसाइट ramgarh.nic.in पर अपलोड कर दी गई है।
Download selected list
क्रम संख्या | Name of post | Vacancy |
1 | पूर्णकालिक शिक्षिका (महिला) – भाषा | 2 |
2 | पूर्णकालिक शिक्षिका (महिला) – गणित | 2 |
3 | पूर्णकालिक शिक्षिका (महिला) – विज्ञान | 2 |
4 | पूर्णकालिक शिक्षिका (महिला) – सा विज्ञान | 1 |
5 | पूर्णकालिक शिक्षिका (महिला) – शारीरिक शिक्षा | 3 |
जिन अभ्यर्थियों को औपबंधिक सूची के संबंध में किसी प्रकार की आपत्ति हो, वे दिनांक 18.04.2023 के अपराह्न 04:00 बजे तक अपना दावा / आपत्ति झारखण्ड शिक्षा परियोजना कार्यालय, रामगढ़ में हाथोहाथ / डाक ( डाक का पता झारखण्ड शिक्षा परियोजना, बुनियादी विद्यालय परिसर, गोला रोड़ रामगढ़, पिन -829122 ) / E-mail – ssa ramgarh@rediffmail.com के द्वारा दर्ज करा सकते हैं।
बड़ी खबर : TGT PGT PRT के विभिन्न विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर विज्ञप्ति जारी,D.El.Ed पास भी कर सकते हैं अप्लाई
KGBV Recruitment: Merit list released for teacher recruitment in Ramgarh district
KGBV Recruitment: Under the Jharkhand Education Project, Ramgarh, four Kasturba Gandhi Balika Vidyalayas are operated in the district. In which the advertisement published for the selection of 10 vacant full time teachers whose PR No. – 282562. Dated 17.11.2022 and Revised Advertisement whose PR No.- 287098, Dated-09.
After scrutiny of the applications received in the light of 01.2023, the provisional merit list and complete details have been uploaded on the official website of Ramgarh district, ramgarh.nic.in.
Candidates who have any kind of objection regarding the provisional list, they can submit their claim/objection by hand/post at Jharkhand Education Project Office, Ramgarh by 04:00 PM on 18.04.2023 (Postal Address Jharkhand Education Project, Basic School Complex, Gola Road Ramgarh, Pin-829122 ) / E-mail – ssa ramgarh@rediffmail.com.