दावत ए इफ्तार कार्यक्रम पर शरीक हुए मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन, साथ ही विधायक भी हुए शरीक

मुख्यमंत्री
श्री हेमन्त सोरेन आज मिलन पैलेस, क्लब रोड, रांची में आयोजित दावत -ए- इफ्तार कार्यक्रम में शरीक हुए। मुख्यमंत्री ने सभी रोजेदारों को रमजान के पाक माह की मुबारकबाद दी ।
Advertisements
इस अवसर पर मुख्यमंत्री समेत सभी आगंतुकों ने राज्य की उन्नति, आपसी भाईचारा, प्रेम -सद्भाव और अमन- चैन की दुआ की । दावत- ए -इफ्तार में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी श्री अविनाश पांडेय, श्री बादल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर, श्री कुमार जय मंगल, विधायक श्री प्रदीप कुमार यादव , मंत्री श्री आलमगीर आलम समेत कई पूर्व मंत्री , पूर्व विधायक और गणमान्य मौजूद थे।
दावत-ए-इफ्तार कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ये विधायक भी हुए शामिल
झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन रांची के मिलन पैलेस में आयोजित इफ्तार कार्यक्रम में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने रमजान के पवित्र महीने में रोजा रखने वालों को बधाई दी।
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी श्री अविनाश पाण्डेय, मंत्री श्री आलमगीर आलम एवं श्री बादल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर, विधायक श्री प्रदीप कुमार यादव, श्री कुमार जय मंगल, श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की की उपस्थिति , पूर्व मंत्रियों, पूर्व विधायकों और गणमान्य व्यक्तियों ने इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के लोगो ने भाग लिया था।
Advertisements
बड़ी खबर : भर्ती कैम्प : झारखंड सरकार श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग द्वारा 300 पदों पर निकली भर्ती