JPSC भर्ती : कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग भर्ती, सैलरी 37,400/-, आवेदन का कल अंतिम दिन
JPSC के द्वारा नियुक्ति निकाली गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार JPSC Job Vacancy 2023 के लिए Online Apply करने से पहले आवश्यक जानकारियाँ (Official Notification) पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें। आवेदन भरने की अंतिम तारीख कल तक है।
पदों का नाम (Name of Posts) : निदेशक (गव्य विकास)
कुल वैकेंसी : 100 पद
पद : स्थाई
वेतनमान : PV – IV-37,400-67,000 (ग्रेड पे – 8700/-)
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Imp. Dates)
नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 17-04-2023
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 17-05-2023
अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता एवं अर्हता :-
(क) भारत अथवा विदेश के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से गव्य विज्ञान (डेयरी टेक्नोलॉजी / डेयरी हसबैण्ड्री / डेयरी एनीमल साइंस) में स्नातकोत्तर में डिग्री हो
(ख) पूर्व अनुभव : अभ्यर्थी को किसी राज्य सरकार या भारत सरकार या इनके सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम में पुनरीक्षित वेतन संरचना के अनुसार PB-III 15600-39100 50 Grade Pay-7600/- के वेतनमान में कम से कम 3 वर्षों की सेवा का अनुभव अवश्य हो ।
(ग) प्रशिक्षण और विशेषज्ञता :- नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी अपनी बायोडाटा में अपने अनुभव और विशेषज्ञताओं का ब्यौरा देंगे, जिसे नियुक्ति के लिए चयन करते समय आयोग द्वारा अधिमानता दी जायेगी।
उम्र सीमा की संदर्भ तिथि : 01.08.2021
उम्र सीमा :- न्यूनतम 45 वर्ष एवं अधिकतम 57 वर्ष (सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए)। नियुक्ति हेतु चयन प्रक्रिया :- चयन झारखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अन्तर्वीक्षा के आधार पर अनुशंसित पैनल से की जाएगी। आयोग के Rules of procedure, 2002 के प्रावधानों के अन्तर्गत विभिन्न शैक्षणिक अर्हता, अनुभव एवं विशेषज्ञता के लिए अधिमानता एवं साक्षात्कार हेतु अंको का निर्धारण निम्नवत् है :
परीक्षा शुल्क:– परीक्षा शुल्क क्रेडिट कार्ड / डेविट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग / चालान के माध्यम SBI Collect से पर स्वीकार किये जायेंगे संबंधित सूचना आयोग के वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर उपलब्ध है।
(i) अनारक्षित, (EWS) आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों का वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-1 ) एवं पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-II) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क रू0 600 (छः सौ ) + बैंक चार्ज मात्र है।
(ii) झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिये परीक्षा शुल्क रू0 150/- (एक सौ पचास ) + बैंक चार्ज मात्र है। इस रियायती ( concessionary) दर पर परीक्षा शुल्क भुगतान करने के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा अद्यतन जाति प्रमाण पत्र की प्रति भरा हुए आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना आवश्यक है।
अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों के अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति कोटि के अभ्यर्थियों द्वारा रियायती दर पर परीक्षा शुल्क भरे जाने की स्थिति में उनके आवेदन पत्र को रद्द करते हुए उनकी अभ्यर्थिता समाप्त कर दी जायेगी ।
(iii)झारखण्ड राज्य के निःशक्त अभ्यर्थियों (कम से कम 40 प्रतिशत संगत निःशक्तता) को परीक्षा शुल्क में पूर्ण छूट है। मेडिकल बोर्ड द्वारा निर्गत निःशक्तता प्रमाण पत्र की प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना आवश्यक है।