टॉप एक्टर्स ने बिना मेकअप शेयर की फोटो , लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल करते हुए बोले- शेविंग की जरूरत है आपको………

रश्मिका मंदाना ट्रोल:
Top एक्टर्स Reshmi madana अपने acting की दम पर आज देश भर में अपनी एक अच्छी image बनाई है इनकी personality और cute look से लोग इन्हें बहुत पसंद करते हैं l national क्रश का tag फैंस ने उन्हें दे दिए हैं l सोशल मीडिया पर खूब popular हो रही है ।
इनके आए दिन नए नए पोस्ट लोगो को बहुत ही ज्यादा पसंद आती है l इनकी स्माइल इतनी क्यूट है , कि लोगों की नजर इनके स्माइल से हटती नहीं है l
हाल में Instagram पर एक पोस्ट डाली है इस पोस्ट में यह देखा जा रहा है कि , बिना makeup की बहुत खूबसूरत लग रही थी l लोग इस post को बहुत शेयर कर रहे हैं l लोग इनके दीवाने हो चुके हैं l इनकी फिल्म आने से पहले ही लोगों को इनके फिल्म देखने का बेसब्री से इंतजार रहता है lट्रोल ने उनके चेहरे पर बालों के साथ मजाक उड़ाना शुरू कर दिया था, जो उन्हें बहुत बुरा लगा।
Rashmika Mandanna की फिल्में
टॉप एक्टर्स रश्मिका मंदाना अपनी कैरियर की आगे बढ़ते हुए बॉलीवुड में भी दिखाई दे रही हैं। उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘चांदिगढ़ अमृतसर चंडीगढ़’ में अक्षय कुमार के साथ काम किया है।
इसके अलावा उन्होंने Shahid Kapoor और Siddharth Malhotra स्टारर ‘मिशन मजनू’ में भी अपनी acting का जलवा दिखाया है।
Read also:
मिस इंडिया 2023 अनाउंसमेंट, सिर पर सजा ताज इन तीन हसीनाओं की