बीआरसी कार्यलय : सरकारी और निजी स्कूलों को लेकर सख्त निर्देश, रुकेगा वेतन/ मानदेय, रद्द हो जाएगा U DISE ,

बीआरसी
कार्यालय चौपारण के प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राकेश सिंह ने सरकारी और निजी स्कूलों को लेकर सख्त निर्देश जारी की है। जारी निर्देश में कहा गया है कि ई- विद्यावाहिनी में CHILD WISE MANDATORY FIELD IN UDISE के कार्य में शिथिलता को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्रांक 395 दिनांक 13.04.2023 के द्वारा प्रखण्ड अंतर्गत प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी तथा प्रखण्ड एम.आई.एस. कॉडिनेटर का माह अप्रैल 2023 का मानदेय स्थगित करने का नीर्देश दिया गया है।
Advertisements
बीईईओ श्री सिंह ने कहा कि कुछ सरकारी और निजी विद्यालयो की शिथिलता के कारण माह अप्रैल का मानदेय हमलोगों का रोक दिया गया है। इसलिए यह निर्देश सभी बीआरपी सीआरपी के साथ साथ सरकारी और निजी विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक और प्राचार्यो के लिए जारी किया गया है।
16 से 20 अप्रैल तक का समय
उन्होंने बीआरपी सीआरपी के साथ साथ सरकारी और निजी विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक और प्राचार्यो को निदेश दिया है कि दिनांक 16.04.2023 से 20.04.2023 तक CHILD WISE MANDATORY FIELD IN UDISE कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
अन्यथा स्थिति में आप सभी सरकारी विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक का माह अप्रैल 2023 का वेतन / मानदेय स्थगित कर दिया जाएगा एवं जिन निजी विद्यालयों के द्वारा कार्य को ससमय पूर्ण नहीं किया जाएगा। उनके विरुद्ध UDISE CODE रद्द करने हेतु जिला कार्यालय को पत्र प्रेषित किया जाएगा ।
बड़ी खबर : भर्ती कैम्प : झारखंड सरकार श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग द्वारा 300 पदों पर निकली भर्ती
Advertisements