बी0एड0 संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (B.Ed. Combined Entrance Competitive Examination-2023) के आयोजन से संबंधित सूचना
झारखंड b.ed का इंट्रांस एग्जाम डेट निकल गया है
एंट्रेंस एग्जाम के 4 दिन पहले एडमिट कार्ड निकलेगा
इन सभी प्रोसेस का ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है
विभाग के द्वारा ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसमें एग्जाम से संबंधित सभी डेट और स्थान लिखा हुआ है
ऑफिशल नोटिफिकेशन का लिंक नीचे दिया गया है जाकर डाउनलोड कर ले
झारखंड b.ed एंट्रेंस एग्जाम का नोटिफिकेशन देखें वीडियो के माध्यम से
b.ed नोटिफिकेशन वीडियो

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, (उच्च शिक्षा निदेशालय) के पत्रांक-02/वि01-104/2017-159 दिनांक 19.01.2023 जो विभागीय अधिसूचना स 792 दिनांक 18.04.2018 के आलोक में निर्गत किया गया है, के क्रम में झारखण्ड राज्य स्थित बी०एड० संस्थानों (Government/Ciovernment Aided/1/naided/Self-financed and Private recognized B.Ed. institutions) में बी०एड० पाठ्यक्रम में नामांकन हेतु –
शैक्षणिक सत्र 2023-25 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जाता है। 2 पाठ्यक्रम की अवधि: 2 वर्ष 2
3. आरक्षणः आरक्षित सीटों के नामांकन / अनुशंसा में झारखण्ड सरकार का अद्यतन आरक्षण नीति प्रभावी होगा। (आरक्षण का लाभ लेने हेतु अभ्यर्थी को संबंधित प्रमाण-पत्र अपलोड करना आवश्यक है। प्रमाण-पत्रों
का प्रारूप पर्षद के वेबसाईट में डाउनलोड कॉलम में उपलब्ध है)
4. झारखण्ड राज्य स्थित विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों हेतु कुल सीटों का 85% आरक्षित होगी शेष 15% सीटें खुली रहेगी।
5.शैक्षणिक योग्यता (Eligibility Criteria for B.Ed.) –
5.1 कम से कम 50% अंकों के साथ उम्मीदवार या तो स्नातक की डिग्री में और विज्ञान सामाजिक विज्ञान मानविकी / वाणिज्य में मास्टर डिग्री के लिए, इंजीनियरिंग में स्नातक या विज्ञान और गणित में विशेषज्ञता के साथ प्रौद्योगिकी में 55% अंकों के साथ या किसी अन्य योग्यता के समकक्ष, पात्र हैं बी.एड. संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा-2023, 5.2 अभ्यर्थी को केवल एक विषय (एक विषय श्रेणी के भीतर) का चयन करना होगा, जिसे उसने अर्हक डिग्री में अध्ययन किया हो, अर्थात कम से कम 200 अंकों के लिए स्नातक डिग्री या मास्टर डिग्री और इनमें से जिसने उस विषय में कम से कम 50% अंक प्राप्त किए हों। अब से उपजीत को 5.3 के रूप में संदर्भित किया जाएगा
बी.एड. में शिक्षण विषय। अवधि। बीएड में आवेदन करने के लिए गुजरते साल में कोई रोक नहीं है। अवधि।
ऐसे अभ्यर्थी जो वर्ष 2023 में अर्हक परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हो, वे भी बी०एड० प्रवेश परीक्षा – 2023 में आवेदन कर सकते हैं परन्तु उन्हें कंडिका 11 (क) में अंकित दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के समान प्राप्तांक होने की स्थिति में मेघा कम का निर्धारण में अर्हक परीक्षा का प्राप्तांक का लाभ नहीं दिया जायेगा।
आवेदन की प्रक्रिया आवेदक पर्षद के अधिकृत वेबसाईट http://jceceb.jharkhand.gov.in के Homepage पर Online Form “B.Ed. Combined Entrance Competitive Examination-2023” बटन
Notification link click here