कोल्हान जंगलों में दूसरे दिन फिर से नक्सलियों आईईडी विस्फोट, पुत्र -पिता बुरी तरह से घायल, झारखण्ड

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में नक्सलियों के द्वारा एक आईईडी विस्फोट हुआ है जिससे दो ग्रामीणों को घायल किया गया है। इस घटना से देश के सुरक्षा बलों को और भी ज्यादा सतर्क रहना होगा।
बच्चा पूरी तरीके से घायल हो चुके हैं और उन्हें इलाज के लिए चाईबासा भेजा गया है और उनके पिता की अगर हम बात करें तो उन्हें जंगल से निकालने की कोशिश में पुलिस लगे हुए हैं l यह घटना रेंगड़ाहातु गांव की है
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर इस घटना के बारे में बताई है l पुलिस का कहना है कि पिता और पुत्र दोनो रेंगड़ाहातु गांव से है l बच्चे की उम्र 6 वर्षीय बताया जा रहा है l वे दोनों जंगल में दातुन-पत्ता को तोड़ने के लिए गए थे l
नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए इस तरह के आईईडी बम लगाए जाते हैं पर दुर्भाग्यवश उसकी पैर बम के ऊपर पड़ गया l विस्फोट होने के कारण दोनों बुरी तरह से घायल हो चुके थे l घायल पुत्र किसी तरीका से जंगल से बाहर आया जबकि पिता को बाहर निकालने के लिए कोशिश में पुलिस भी लगे हुए हैं l
शाम हो जाने के कारण पुलिस को घायल ग्रामीणों को बाहर निकालने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था l बहुत समय से कोल्हान जंगल में कई महीनों तक लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहा है l कई महीने पहले भी नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बल को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी बम के चपेट में कई जवान भी घायल हो चुके हैं l
इसके साथ जंगल में लकड़ी लेने या फिर दातुन पत्ता तोड़ने या फिर किसी भी काम से ग्रामीण हमेशा जाते रहते हैं इसकी वजह से कई ग्रामीणों की मौत हो चुकी है