रांची की बेटियों ने टॉप किया पीजी में, यूनिवर्सिटी की तरफ से उन्हें गोल्ड मेडल से सम्मानित जाएगा

रांची: 32वां दीक्षांत समारोह , जो कि 2 मई को होने वाला है l शुक्रवार को सभी छात्र- छात्रों में से टॉपरों की लिस्ट निकाल दी गई है l इस समारोह में राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
सभी यूजीपीजी के टॉपरो छात्रों को इनके द्वारा गोल्ड मेडल दिया जाएगा और भी सब्जेक्ट में 77 छात्र छात्राओं ने अव्वल किए हैं उन्हें भी इस दीक्षांत समारोह के अवसर में सम्मानित किया जाएगा। जिसमें की कुल 29 छात्र और 48 छात्राएं प्रेजेंट रहेंगे l इसमें ज्यादा प्रतिशत स्टूडेंट लड़कियां है जिसे गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा l
WHATSAPP GROUP LINK :- CLICK HERE
कार्यक्रम जो है वह मोरहाबादी कैंपस में दीक्षांत मंडप में होगी l इसमें अध्यक्ष जो है वह अजीत कुमार सिन्हा रहेंगे l यह समारोह लाइव प्रसारण सोशल मीडिया पर चलेगी आप इसे घर बैठे देख सकते हैं l यूनिवर्सिटी के प्रशासन द्वारा इसका लिंक जारी कर दिया जाएगा l
इस साल कई छात्र-छात्रों ने अपनी मेहनत और प्रयासों से अपनी डिग्री में उच्चतम स्थान हासिल किए हैं l
यहाँ कुछ अन्य विद्यार्थी भी हैं जो ओवरऑल बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं:-
निशा कुमारी – बेस्ट ग्रेजुएट in आर्ट्स, सोनी कुमारी बेस्ट ग्रेजुएट जेनरल कोर्स , शिवांगी आर्या बेस्ट ग्रेजुएट in आर्ट्स, दिव्या जायसवाल बेस्ट ग्रेजुएट in law , रीता महतो बेस्ट ग्रेजुएट in नर्सिंग जैसे कई छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा l
सभी छात्र छात्राओं को 25 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन करवाना होगा इस समारोह में शामिल होने के लिए l सभी छात्र छात्राओं जो भी समारोह में शामिल हो रहे हैं उन्हें एक परंपरागत ड्रेस में प्रेजेंट होना जरूरी है l