राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 10101 से ज्यादा पदों पर भर्ती , वेतन 59,000 रूपए 

Join Us On

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 10101 से ज्यादा पदों पर भर्ती , वेतन 59,000 रूपए 

Brief Information:- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग  भर्ती 13/04/2023 तारीख को शुरू हो गई है और इसका लास्ट डेट 10/05/2023 तारीख है और इस  जिसमें कुल पदों की संख्या 10101+ है । 

 

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या स्कूल कॉलेज से स्नातक / डिग्री  की उपाधि प्राप्त होनी चाहिए

 

इस भर्ती प्रक्रिया का सभी महत्वपूर्ण लिंक नीचे दिया गया है और उस लिंक पर क्लिक करके आप इस भर्ती प्रक्रिया का सभी नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ सकते हैं और ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के आवेदन कर सकते हैं राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग भर्ती प्रक्रिया का आवेदन Online  माध्यम से होगा तथा admit card , syllabus or result download कर सकते हैं 

 

क्योंकि पोस्ट में आपको कैसे आवेदन करना है तथा कितना पद पर नियुक्ति निकला है तथा लास्ट डेट और क्वालिफिकेशन , admit card Download ऐसे तमाम सारी जानकारियां आपको दी गई है इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ।

 

पद का नाम  राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
प्रारंभिक तिथी 13/04/2023
अंतिम तिथी 10/05/2023
कुल पदों की संख्यां  10101+ पदों पर नियुक्ति 
आवेदन का तरीका  Online 
शैक्षणिक  योग्यता  स्नातक / डिग्री 
Applying Video  https://youtu.be/qjo-zsHQkjE

 

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का Application Fee  :-

Category Application Fees
जेनेरल (UR), ओबीसी (पिछड़ा वर्ग) (OBC), EWS ₹ 800 /-
अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति (SC/ST) ₹  400 /-

 

Qualification of राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग:- 

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या स्कूल कॉलेज से स्नातक / डिग्री  की उपाधि प्राप्त होनी चाहिए

 

पद का नाम रिक्त पद मानदेय (प्रतिमाह)
विशेष सर्वेक्षण अमीन 8244 ₹ 31,000/-
विशेष सर्वेक्षण कानूनगो 758 ₹ 36,000/-
विशेष सर्वेक्षण लिपिक 744 ₹ 25,000/-
विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोवस्त पदाधिकारी 355 ₹ 59,000/-
कुल योग 10101 पद

 

Applying process

Apply करने का पूरा प्रोसेस वीडियो के माध्यम से दिया जा रहा है वीडियो कॉलिंग के नीचे है उस पर क्लिक करके आप बड़ी को देख सकते हैं

आयु सीमा (01 जनवरी 2023 को) : उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष (अमीन एवं  कानूनगो के पोस्ट के लिए) एवं 21 वर्ष (अन्य पदों के लिए) तथा अधिकतम उम्र 37 वर्ष (पुरुष के लिए) एवं 40 वर्ष (महिला के लिए) होना चाहिए। इसकी स्पष्ट जानकारी के लिए सम्बंधित विस्तृत विज्ञापन देखें।

 

 

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में आवेदन का 

Video देखें 

 

Required document Of राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग:-

  1. Aadhar card
  2. service certificate 
  3. residential 
  4. domicile certificate 
  5. class 10th marksheet 
  6. class 12th marksheet
  7. All documents 
  8. Passport size photo
  9. Date of birth proof

 

 

  1. आयु-सीमा, आरक्षण, परीक्षा की प्रक्रिया Online Computer Based परीक्षा (CBT) का विषय Syllabus, Online आवेदन भरने हेतु आवश्यक प्रक्रिया

एवं अन्य सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के Website bceceboard.bihar.gov.in पर उपलब्ध राजस्व एवं भूमि

सुधार विभाग, बिहार सरकार (भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय) के अधीन विशेष सर्वेक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मानदेय आधारित संविदा पदों पर नियोजन हेतु ऑनलाईन कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा के आधार पर पैनल निर्माण हेतु विवरण पुस्तिका 2023 से प्राप्त की जा सकती है। ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु अभ्यर्थी पर्षद के Website.bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर “Online Portal of Directorate of Land Records &

4.ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से संबंधित निर्देश:

Survey” Link पर Click कर “Apply Online” Link पर Click करें। इसके उपरांत आवेदन पत्र भरने हेतु जो निर्देश (Instruction) दिखेगा, उसे अभ्यर्थी अच्छी तरह पद एवं समझ लें।

 

(i) Step-One (Registration):

अभ्यर्थी सर्वप्रथम आवेदन पत्र भरने हेतु “Chick here for Registration” Link पर Click कर कम्प्यूटर स्क्रीन पर मांगे गये सभी सूचनाओं को सही-सही

प्रविष्ट कर अपने Registration की प्रक्रिया को पूरी करें अभ्यर्थी Registration करने के समय यह ध्यान रखें कि वे अपना ही emminal_id एवं mobile

No का इस्तेमाल कर रहे हों, क्योंकि Registration एवं अन्य संबंधित सूचनाएँ उसी eranl id एवं mobile no. पर भेजी जाएगी। सफलतापूर्वक

Registration के बाद Provisional Registration Number तथा Password एवं अन्य संबंधित सूचनाएँ उसी email id एवं mobile no. पर भेजी जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन में ऑकत email id Mobile Number एवं प्राप्त Provisional Registration Number तथा Password को सुरक्षित रखना आवेदक

को जिम्मेवारी होगी अन्यथा पर्षद किसी भी तरह की परेशानी के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

 

(ii) Step-Two (Basic Details):

सफलतापूर्वक Registration हो जाने के उपरांत अभ्यर्थी अपना Registration Number एवं Password डालकर Submit बटन पर Click कर अपने Account Login 1 करें तथा कम्प्यूटर स्क्रीन पर Basic Details से सम्बन्धित Required] Entries को पूरी तरह भरें एवं Save & Next बटन पर Click करें।

(iii) Step Three (Educational Qualification Details): Basic Detals भरने के बाद अभ्यर्थी कम्प्यूटर स्क्रीन पर शैक्षणिक योग्यता से संबंधित Required Entries को पूरी तरह भरे एवं Save & Next बटन पर Click करें।

 

 (iv) Step-Four (Work Experience);

Educational Qualification Details भरने के बाद अभ्यर्थी कम्प्यूटर स्क्रीन पर कार्य अनुभव (Work Experience) से सम्बन्धित Required Entries का

पूरी तरह भरें एवं Save & Next बटन पर Click करें। Step-Five (Upload Photo, Signature & Documents):

Educational Qualification / Worlc Experience आदि से सम्बन्धित सूचनाओं को भरने के बाद अभ्यर्थी अपना उच्च Contrast का रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो एवं हस्ताक्षर कर कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिये गये निर्देश के अनुसार Scan कर निर्धारित स्थान पर Upload करें साथ ही कम्प्यूटर स्क्रीन पर मांगे जा

रहे बांछित अभिलेखों की Scan Copy को JPG या PDF Format में निर्धारित स्थान पर Upload कर Save & Next बटन पर click करें।

 

(vi) Step-Six (Preview your Application):

अभ्यर्थी अपना Photo Signature एवं वांछित अभिलेखों को Upload करने के बाद अपने द्वारा दी गई सूचनाओं को अच्छी तरह जाँच लें। यदि जाँच के

क्रम में Step-Two Step-Three Step-Four एवं Step-Five में दी गयी सूचना गलत पाई जाती है तो अभ्यर्थी अपने इस सूचना को Back बटन

पर Click कर अपने Information को सुधार कर Submit & Next बटन पर Click करें, ताकि आपके द्वारा पुनः दी गयी सूचनाएँ Update हो सकें।

 

मरे गये आवेदन पत्र के Review में सारी सूचनाएँ सही है तो अपना Declaration देकर “Tinal Submit बटन पर Click करें, ताकि अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क जमा कर सकें।

 

(vii) Step-Seven (Payment of Examination Fee):

अभ्यर्थी द्वारा भरी गयी सारी प्रविष्टियों के Preview को देखकर “Final Submit” करने के बाद “Proceed to Payment” बटन पर Click कर कम्प्यूटर स्क्रीन पर परीक्षा शुल्क भरने के निर्देश के अनुसार Payment की प्रक्रिया को पूरी करें। जमा किये गये परीक्षा शुल्क को लौटाया नहीं जायेगा।

 

(क) Online Fee Payment अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान Online यथा क्रेडिट कार्ड अथवा डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग / UPI

 

के माध्यम से करना चाहते हैं तो वे कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिख रहे Payment Mode से online option को Select कर क्रेडिट अथवा डेबिट

 

कार्ड अथवा नेट बैंकिंग / UPI के माध्यम से करें। परीक्षा शुल्क जमा करने पर उसमें लगने वाली अतिरिक्त राशि (Processing Charge) का भुगतान अभ्यर्थी को ही करना पड़ेगा।

 

(ख) उपरोक्त विधि से परीक्षा शुल्क का भुगतान से सम्बन्धित आवश्यक विवरणी निम्नवत् है;

 

सामान्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरूष महिला अभ्यर्थियों को 800/- ( आठ सौ रुपये की राशि परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति कोटि के पुरूष / महिला अभ्यर्थी एवं दिव्यांग कोटि (Disable Quota ) के पुरुष / महिला अभ्यर्थियों के लिए 400/- (चार सौ रुपये की राशि परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। (viii) Step-Eight (Dowload / Print Application Form / Transaction Receipt): पर्षद द्वारा निर्धारित तिथि एवं समय तक भुगतान करने के बाद अभ्यर्थी अपने द्वारा भरे गये आवेदन पत्र को Download कर Print निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें, क्योंकि उसमें आपके द्वारा भरी गई सारी प्रविष्टियाँ होंगी, जिसका उपयोग भविष्य में आपके द्वारा किया जा सकता है एवं किसी प्रकार की जाँच के क्रम में प्रस्तुत करने हेतु राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग,

 

बिहार, पटना/ बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद, बिहार, पटना द्वारा कहा जा सकता है। नोट 50) सफलतापूर्वक आवेदन पत्र भरने के बाद अभ्यर्थी के Email id पर एक Confirmation mail भेजा जाएगा, जिसमें अभ्यर्थी द्वारा भरी गई सूचनाएँ ऑकत होगी। (b) Download किये गये आवेदन पत्र की Hard copy को पर्षद कार्यालय में भजन की आवश्यकता नहीं होगी।

 

(c) उपरोक्त सारी प्रक्रियाओं को पूरी करने के बाद अंतिम रूप से Online Application Form Submit करने के बाद Application Form में किसी प्रकार का परिवर्तन / संशोधन का प्रावधान नहीं है।

 

(d) अभ्यर्थी कृपया नोट कर लें कि Application Form के Submission के बाद इसे न तो withdraw किया जा सकेगा और न ही जमा किये गये परीक्षा शुल्क को लौटाने का अनुरोध ही स्वीकार किया जायेगा। (c) इन्टरनेट या बैंकिंग व्यवधान के लिए पर्षद उत्तरदायी नहीं होगा। अतः अभ्यर्थी अंतिम तिथियों का इंतजार नहीं करें एवं उसके पूर्व सभी प्रक्रिया पूरी कर लें।

 

  1. Online आवेदन भरने के क्रम में अगर किसी अभ्यर्थी द्वारा किसी प्रकार की गलत प्रविष्टि हो गई है, तो वे अपना Registration No. एवं Password डालकर Submit” बटन पर Click कर अपने Account में Login करने के उपरांत Edit Details Link पर Click कर गलत प्रविष्टि को दिनांक | 18.05.2023 से 2005.2023 तक सुधार कर सकते हैं।

IGNOU whatsApp group link :- CLICK HERE 

JOB WhatsApp group link :- CLICK HERE 

 

Important Iinks for राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग

Apply Online   Register -https://bcecebpatna.in/bcecrlrmar23/basic_details.php

Login link – https://bcecebpatna.in/bcecrlrmar23/

Notification  https://bceceboard.bihar.gov.in/pdf_Adv/ADV_DLRS23_01.pdf

 

 

x

Leave a Comment