राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक का नया निर्देश,अप्रैल से ई विद्यावाहिनी से शिक्षकों को मानदेय

Join Us On

राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक का नया निर्देश,अप्रैल से ई विद्यावाहिनी से शिक्षकों को मानदेय

राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक का नया निर्देश,अप्रैल से ई विद्यावाहिनी से शिक्षकों को मानदेय


/>

राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने नया निर्देश जारी किया है। यह निर्देश सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं सभी जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया गया है। निर्देश में कहा गया है कि ई-विद्यावाहिनी अन्तर्गत निम्नलिखित महत्वपूर्ण अद्यतीकरण किए गए हैं जिनका प्रयोग एवं क्रियान्वयन विद्यालय / कार्यालय स्तर पर सुनिश्चित किया जाना है:

1. राज्य अन्तर्गत संचालित सभी कोटि एवं प्रबंधन के विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं का आधार संख्या तथा सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं का बैंक खाता का विवरण अनिवार्य रूप से ई-विद्यावाहिनी (eVV) के माध्यम से संकलित किया जाना है।




Advertisements

evv 2022-23 के विश्लेषन से यह ज्ञात होता है कि राज्य अन्तर्गत संचालित सभी कोटि एवं प्रबंधन के विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं का लगभग 72.32 प्रतिशत आधार संख्या एवं लगभग 65.73 प्रतिशत बैंक खाता का विवरण अद्यतन किया गया है।

उक्त कार्य को गति देने हेतु School Login में कक्षावार बच्चों का आधार संख्या एवं बैंक खाता का विवरण अद्यतन करने की सुविधा दी गई है, जिसके माध्यम से शिक्षक अपने विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं का कक्षावार केवल आधार संख्या या बैंक खाता का विवरण अद्यतन अलग से कर सकते है। प्रखण्ड एवं जिला स्तर से उक्त कार्य के अनुश्रवण हेतु Student MIS option में दो रिर्पोट उपलब्ध कराया गया है। सुलभ प्रसंग हेतु आधार संख्या एवं बैंक खाता का विवरण अद्यतन करने से संबंधित एक-एक मागदर्शिका पत्र के साथ संलग्न की जा रही है।




2. वर्तमान में राज्य के सरकारी विद्यालयों के सभी प्रकार के शिक्षक ई-विद्यावाहिनी के माध्यम से तथा गैर शिक्षा कर्मी आधार आधारित उपस्थिति (AEBAS) में अपनी उपस्थिति दर्ज करते है।

निदेशानुसार राज्य अन्तर्गत संचालित सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत सभी प्रकार के शिक्षक (Teaching Staffs ) एवं गैर शिक्षा कर्मियों (Non-Teaching Staffs) का ऑकड़ ई-विद्यावाहिनी के माध्यम से संधारित किया जाना है। साथ ही सभी शिक्षकों (Teaching Staffs ) एवं गैर शिक्षक कर्मियों (Non-Teaching Staffs) को अपनी उपस्थिति ई-विद्यावाहिनी में दर्ज करना है प्रखण्ड एवं जिला स्तर से उक्त कार्य के अनुश्रवण हेतु Teacher MIS option में Biometric registration एवं उपस्थिति से संबंधित रिर्पोट उपलब्ध कराया गया है। गैर शिक्षा कर्मियों के पंजीयन से संबंधित एक मागदर्शिका पत्र के साथ संलग्न की जा रही है।




3 forer fererat (Teaching Staffs) are fere asfafait (Non-Teaching Staffs) ast किसी कारण से ई-विद्यावाहिनी में Biometric Registration नहीं हो पा रहा हो वैसी स्थिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी अपनी उपस्थिति में सहायक कम्प्यूटर प्रोग्रामर के द्वारा Biometric Registration करवाने का प्रयास करेंगे। Biometric Registration नहीं होने की स्थिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा संबंधित शिक्षक का कारण सहीत प्रतिवदेन राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा।

4. सभी शिक्षक (Teaching Staffs) एवं गैर शिक्षा कर्मियों (Non-Teaching Staffs ) का माह अप्रैल 2023 से उनके चेतनआदि का भुगतान ई-विद्यावाहिनी में दर्ज उपस्थिति के आधार पर देय होगा ।

5. eVV Mobile app के नए Version 2.3.4 में विद्यालय एवं शिक्षक के Login से Mannual Attendance को हटा दिया गया है। सभी शिक्षक (Teaching Staffs) एवं
गैर शिक्षा कर्मियों (Non-Teaching Staffs) द्वारा Online Attendance ही दर्ज किया जाना है।

6. eVV Mobile app के नए Version 2.3.4 में उपस्थिति दर्ज करने हेतु GEO Location का दायरा विद्यालय के GEO Cordinates से 100 मीटर के अन्दर कर दिया गया है।




Advertisements

7. उक्त सभी निदेश सभी KGBV, JBAV तथा NSCBAV के लिए भी लागू होगा।

अतः निदेश दिया जाता है कि जिला अन्तर्गत संचालित सभी कोटि एवं प्रबंधन के विद्यालयों में नामांकित बच्चों का आधार संख्या, सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में नामांकित बच्चों का बैंक खाता का विवरण का यथाशीघ्र शतप्रतिशत संकलन कराया जाए तथा सरकारी (Government) एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यलयों (Government Aided Schools) के सभी शिक्षकों (Teaching Staffs) एवं गैर शिक्षा कर्मियों (Non-Teaching Staffs) को नियमानुसार अपने स्तर से ई-विद्यावाहिनी में Basic Information के साथ पंजीकृत किया जाए तत्पश्चात संबंधित शिक्षक एवं गैर शिक्षा कर्मियों को अपने login से स्वयं का Detail Information अद्यतन करने हेतु निदेशित किया जाए Biometric Registration के पश्चात सभी शिक्षकों (Teaching Stafts) एवं गैर शिक्षा कर्मियों (Non-Teaching Staffs) का प्रतिदिन विद्यालय प्रांगन से ही Biometric Attendance बनाने हेतु निर्देशित किया जाय।




बड़ी खबर : भर्ती कैम्प : झारखंड सरकार श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग द्वारा 300 पदों पर निकली भर्ती




Advertisements

x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']