JAC 10th and 12th Result 2023, कॉपी जांच करने के

JAC 10th and 12th Result 2023 : मैट्रिक और इंटर की परीक्षा समाप्त के होने के बाद अब झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) कॉपियों की जांच व अन्य प्रक्रियाओं को शुरू किया जाएगा l मैट्रिक परीक्षा की सभी कॉपियों की जांच 21 अप्रैल से शुरू हो जाएगी और इंटर परीक्षा की कॉपी की जांच 23 अप्रैल से शुरू हो जाएगी
/>
Advertisements
l
Advertisements
मैट्रिक की सभी कॉपियों की जांच के लिए दो सेंटर बनाया गया है पहला धनाबाद के अभया सुंदरी बालिका उवि और दूसरा धनबाद में ही प्राणजीवन एकेडमी l इंटर की सभी कॉपियों की जांच जांच झरिया गुजराती हिन्दी उवि झरिया, प्लस टू गोविंदपुर व एसएसएलएनटी प्लस टू धनबाद सेंटर में होगा l अभी कॉपियों सीसीटीवी की निगरानी में जांच की जाएगी और बाद में जैक की तरफ से सीसीटीवी फुटेज कभी भी मांगा जा सकता है l
जैक द्वारा धनबाद डीसी और डीईओ को पत्र लिखकर सुरक्षा बलों की व्यवस्था कर रहे है ताकि इस कॉपी की जांच के दौरान कोई भी व्यक्ति बाहर से अंदर ना आ सके l जैक ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि परीक्षा की जांच अंतिम रूप से सुरक्षित हो और किसी भी प्रकार की कोई परेशानी से छात्रों के भविष्य पर कोई असर न हो। कॉपी जांच करते वक्त किसी के पास भी मोबाइल नहीं होना चाहिए l
मोबाइल उपयोग करने की अनुमति बिल्कुल भी नहीं दी जाएगी l जैक के जारी की गई निर्देश में ये भी बताया गया है कि परीक्षक जलपान और भोजन मूल्यांकन केंद्र पर ही करना है l कॉपी जांच करते वक्त किसी भी काम को लेकर किसी को भी अंदर से बाहर और बाहर से अंदर जाने की अनुमति नहीं है
बड़ी खबर :http://झारखंड
Advertisements