JAC 10th and 12th Result 2023 : इस दिन से कॉपी की होगी जांच शुरू 

Join Us On

JAC 10th and 12th Result 2023, कॉपी जांच करने के 

JAC 10th and 12th Result 2023, कॉपी जांच करने के लिए भेजा जाएगा 

JAC 10th and  12th Result 2023 : मैट्रिक और इंटर  की परीक्षा  समाप्त के होने के  बाद अब  झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) कॉपियों की जांच व अन्य प्रक्रियाओं को शुरू किया जाएगा l मैट्रिक परीक्षा की सभी कॉपियों की जांच 21 अप्रैल से शुरू हो जाएगी और इंटर परीक्षा की कॉपी की जांच 23 अप्रैल से शुरू हो जाएगी
/>

Advertisements

मैट्रिक की सभी कॉपियों की जांच  के लिए दो सेंटर बनाया गया है पहला  धनाबाद के अभया सुंदरी बालिका उवि और दूसरा धनबाद में ही  प्राणजीवन एकेडमी l इंटर की सभी कॉपियों की जांच जांच झरिया गुजराती हिन्दी उवि झरिया, प्लस टू गोविंदपुर व एसएसएलएनटी प्लस टू धनबाद सेंटर में होगा l अभी कॉपियों  सीसीटीवी की निगरानी में जांच की जाएगी और  बाद में जैक की तरफ से सीसीटीवी फुटेज कभी भी मांगा जा सकता है l




जैक द्वारा धनबाद डीसी और डीईओ को पत्र लिखकर सुरक्षा बलों की व्यवस्था कर रहे है ताकि इस कॉपी की जांच के दौरान कोई भी व्यक्ति बाहर से अंदर ना आ सके l जैक ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि  परीक्षा की जांच अंतिम रूप से सुरक्षित हो और किसी भी प्रकार की कोई परेशानी से छात्रों के भविष्य पर कोई असर न हो। कॉपी जांच करते वक्त किसी के पास भी मोबाइल नहीं होना चाहिए l 




मोबाइल उपयोग करने की अनुमति बिल्कुल भी नहीं दी जाएगी l जैक के जारी की गई निर्देश में ये भी बताया गया है कि परीक्षक जलपान और भोजन मूल्यांकन केंद्र पर ही करना है l कॉपी जांच करते वक्त किसी भी काम को लेकर किसी  को भी अंदर से बाहर और बाहर से अंदर जाने की  अनुमति नहीं है 





बड़ी खबर :http://झारखंड

Advertisements

 

x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']
close button