JAC board : चौपारण के 15 परीक्षा केंद्रों पर तीन हज़ार से अधिक विद्यार्थियों ने आठवीं बोर्ड का दिया परीक्षा

चौपारण
: जैक द्वारा आयोजित आठवीं बोर्ड परीक्षा में चौपारण प्रखण्ड के 15 परीक्षा केंद्रों पर तीन हज़ार से अधिक विद्यार्थियों ने गुरुवार को परीक्षा दिया। सभी विषयों की परीक्षा एक ही दिन में समपन्न हो गया। प्रत्येक विषय में 50 अंकों का ऑब्जेक्टिक प्रश्न पूछे गए थे। परीक्षा दो पालियों में ली गई।
Advertisements
प्रखण्ड के 15 केंद्रों http://Centerमें से एएमएस चौपारण में 7 , केबीएसएस +2 हाई स्कूल में 8 ,मध्य विद्यालय झापा में 10, मध्य विद्यालय पाण्डेयबारा में 8 , प्रोजेक्ट +2 उच्च विद्यालय रामपुर में 6 , मध्य विद्यालय सेल्हारा में 5, मध्य विद्यालय सिंहपुर में 9, उत्क्रमित हाई स्कूल बसरिया में 5, उत्क्रमित हाई स्कूल हरिजनकरमा में 4, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंघरावा में 9 , अमौली अपूर्वा में 4 , उत्क्रमित मध्य विद्यालय भण्डार में 2 , मध्य विद्यालय परसातरी में 3 , यूपीजी उच्च विद्यालय इंगुनिया में 5, यूपीजी उर्दू मिडल स्कूल केसठ में 7 विद्यालयों के आठवीं क्लास के विद्यार्थियों ने बोर्ड का परीक्षा दिया।
JAC board