Rozgar Mela: रोजगार मेले में PM नरेंद्र मोदी ने 71000 युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, झारखंड के इतने लोगों को मिला रोजगार

Rashtriya Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेला का उद्घाटन गुरुवार को किया। उन्होंने 71,000 कर्मियों के बीच नई भर्तियों के नियुक्ति पत्र बांटे। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि 70 हजार से ज्यादा युवाओं को भारत सरकार के विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी मिली है। आप सभी को बधाई। एनडीए व बीजेपी शासित राज्यों में सरकारी नौकरी देने की प्रक्रिया तेज गति से चल रही है। बुधवार को राज्य मध्यप्रदेश में 22 हजार से ज्यादा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
भारत सबसे तेज रफ्तार वाली अर्थव्यवस्था
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि आज भारत दुनिया की सबसे तेज रफ्तार से आगे बढ़ने की अर्थव्यवस्था बन गई है। आज का नया भारत जिस नीति व रणनीति पर चल रहा है। उसने देश में नई संभावनाओं एवं अवसरों के दरवाजे खोल दिए हैं। उन्होंने आगे कहा कि युवाओं के सामने कई सेक्टर खुल गए हैं, जो 10 वर्ष पहले युवाओं के सामने उपलब्ध नहीं थे। स्टार्टअप हमारे सामने example है। इसको लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह भी है।
आगे कहा कि आज आधुनिक सैटेलाइट से लेकर सेमी हाई स्पीड ट्रेन तक अब भारत में ही निर्मित हो रहे हैं। भारत की टॉय इंडस्ट्री का उदहारण भी आपके सामने है। दशकों तक भारतीय बच्चे विदेशों खिलौने से ही खेलते थे उनकी क्वालिटी न तो अच्छी थी , ना ही भारतीय बच्चों को ध्यान में रखकर बनाए जाते थे। उन्होंने आगे कहा, ‘हमने आयात होने वाले खिलौने के लिए क्वालिटी पैरामीटर भी तय किए और स्वदेशी इंडस्ट्री को बढ़ावा दिया। 3-4 साल में ही टॉय इंडस्ट्री का कायाकल्प हो गया एवम रोजगार के नए अवसर तैयार हुए।’
पीएम मोदी ने देश में स्टार्टअप के माध्यम से मिल रहे रोजगार पर खुशी जताते हुए कहा की सरकारी नौकरी के साथ-साथ स्टार्टअप के माध्यम से बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार मिल रहे हैं।
झारखंड के 307 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र
झारखंड की राजधानी स्थित सीसीएल दरभंगा हाउस सभागार में इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी के ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित हुई। जिसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सांकेतिक रूप से 25 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा।
वहीं केंद्रीय रोजगार मेला के चौथे चरण में दी गई नियुक्ति पत्र में झारखंड से 300 से ज्यादा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया।
बेरोजगार लोग यहां ढूंढ सकते हैं नौकरी, विभिन्न जिलों में 812 पदों पर वेकैंसी, मिलेगी अच्छी सैलरी
बतादें कि दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बटन दबाकर जारी की गई नियुक्ति पत्र में सबसे ज्यादा रेलवे से जुड़े विभिन्न पदों पर युवाओं को नौकरी हुई है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, विधायक सीपी सिंह, कांके विधायक समरी लाल, और डीआरएम प्रदीप कुमार गुप्ता सहित कई मौजूद रहे।