ना OTP दिया, नाहीं मोबाइल पर किया क्लिक, फिर भी खाते से निकल गए 72 लाख रुपए

यह मामला राजस्थान के बीकानेर जिले के करणी इंडस्ट्रियल एरिया का है। जहां एमएल इंडस्ट्रीज के मालिक सुरेश राठी (Suresh Rathi, owner of ML Industries) के मोबाइल पर सोमवार को नींद खुलते ही सुबह आठ से साढ़े आठ बजे के बीच बैंक से रुपये निकलने का मैसेज आया।
Advertisements
बैंक के मैसेज को उन्होंने पहले तो नहीं देखा पर बाद में एक मैसेज पढ़ा तो उनके होश उड़ गया। एक-एक करके सभी मैसेज को देखे तो पता चला कि एकाउंट से 72 लाख रुपए बैंक खाते से डेबिट हो चुके (72 lakh rupees debited from bank account) हैं।
इसपर राठी ने अपने ऑफिस और एकाउंटेंट को तुरन्त फोन (Office and call the accountant) किया। पर किसी ने रुपये नहीं निकालने की जानकारी दी। इस पर राठी ने तुरन्त पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने तुरंत साइबर टीम को एक्टिवेट किया और 53 लाख रुपए को रोक लिए गए। इस रुपया को ठग ने अपने खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर नहीं कर पाया था। ऐसे में 53 लाख रुपये बच गए। वहीं सामने वाला खाता को भी फ्रीज कर दिया गया है, अब वो भी रुपये नहीं निकाल सकेगा।
सुरेश राठी ने जानकारी दी कि जिस खाते में राशि ट्रांसफर हुए हैं वह खाता किसी आरसी अग्रवाल के नाम से है। राठी ने कहा कि उनके द्वारा किसी भी मैसेज पर आए लिंक को क्लिक नहीं किया गया और न ही OTP दिया गया पर उनके पास तो सीधे मैसेज आया कि रुपये निकल गए हैं। ऐसे में ऐसा माना जा रहा है कि राठी के मोबाइल को ही हैक कर लिया गया है।
पुलिस ने की सरहानीय कार्रवाई
साइबर ठगी में इतनी बड़ी ठगी रोकने वाला राजस्थान का बीकानेर प्रदेश का पहला जिला बन गया है। अब तक किसी भी जिले में इतनी बड़ी राशि की ठगी के बाद 53 लाख रुपये वापस करवाने का मामला सामने नहीं आया था।
पुलिस की इस उपलब्धि से प्रसन्न होकर एसपी तेजस्विनी गौतम ने साइबर टीम को अपने ऑफिस बुलाकर उनके हौंसले को बढ़ाया। गौतम ने कहा कि साइबर क्राइम रोकने के लिए पुलिस टीम मजबूती से कार्य कर रही है।
बड़ी खबर :Tata Steel Jobs:टाटा स्टील में नौकरी पाने का सुनहरा मौका जल्द करे आवेदन
Advertisements