स्किल डेवलोपमेन्ट के लिए 33 स्किल मॉड्यूल की हुई शुरुआत

Join Us On

स्किल डेवलोपमेन्ट के लिए 33 स्किल मॉड्यूल की हुई शुरुआत

स्किल डेवलोपमेन्ट के लिए 33 स्किल मॉड्यूल की हुई शुरुआत





छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों में स्किल डेवलोपमेन्ट के लिए सीबीएसई के द्वारा 33 स्किल मॉड्यूल शुरू किया गया है।बोर्ड ने इन मॉड्यूल को स्कूलों को बैगलेस डे, शीतकालीन अवकाश, ग्रीष्मावकाश, समर कैंप या एक्टिविटी पीरियड के समय शुरू करने के लिए कहा गया है।

तय समय अवधि वाले ये मॉड्यूल सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं में शुरू किए गए कौशल विषयों की तरह ही होंगे

मॉड्यूल 70 फीसदी व्यावहारिक गतिविधियों और 30 फीसदी थ्योरी पर फोकस

सीबीएसई रांची जोन क कोऑर्डिनेटर डॉ राम सिंह ने जानकारी दी कि स्किल मॉड्यूल को शुरू करने के लिए छात्रों से किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा ।बोर्ड स्कूलों से 33 में से कुछ कौशल मॉड्यूल का चयन करने को कहा है।




मॉड्यूल 70 फीसदी व्यावहारिक गतिविधियों एवं 30 फीसदी थ्योरी पर फोकस होना चाहिए। इन मॉड्यूल को इनोवेशन क्लब,हॉबी क्लब, कौशल क्लब के माध्यम से शुरू कर सकेंगे। इन मॉड्यूल का मूल्यांकन सीबीएसई की गाइडलाइंस के अनुसार होगा।




बड़ी ख़बर : शिक्षा सचिव से मिले अखिल झारखंड शिक्षक संघ के प्रतिनिधि,समय मे हुआ बदलाव




x

Leave a Comment