शिक्षा सचिव से मिले अखिल झारखंड शिक्षक संघ के प्रतिनिधि,समय मे हुआ बदलाव

शिक्षा सचिव से मिले अखिल झारखंड शिक्षक संघ के प्रतिनिधि,समय मे हुआ बदलाव

Join Us On

शिक्षा सचिव से मिले अखिल झारखंड शिक्षक संघ के प्रतिनिधि,समय मे हुआ बदलाव

शिक्षा सचिव से मिले अखिल झारखंड शिक्षक संघ के प्रतिनिधि,समय मे हुआ बदलाव

बुधवार को अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश कमिटी प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी व महासचिव राममूर्ति ठाकुर के नेतृत्व में शिक्षा सचिव के रवि कुमार से मुलाकात की। शिक्षा सचिव से स्कूल ( http://School)संचालन की अवधि पूर्व की तरह ही प्रभावी दिवा कालीन 9 से 3 और प्रातः कालीन 7 से 1 संचालित करने पर अपनी सहमति प्रदान की।

वहीं सचिव ने लंबित प्रोन्नति पर संघ के ध्यानाकर्षण पर तत्काल ही निदेशक प्राथमिक शिक्षा को सभी डीइओ व डीएसई की शीघ्र मीटिंग करके कार्य को गति देने का बात कहा।

एमएसीपी पर अभी तक गतिरोध कायम ही है। कार्मिक विभाग के सचिव से मिलने की बात कहा गया । साथ ही वित्तीय वर्ष 2023 – 24 का वेतनादि मद का आवंटन शीघ्र निर्गत किया जा रहा है। जिससे शिक्षकों को परेशानी नहीं हो।
प्रतिनिधिमंडल में नसीम अहमद, सलीम सहाय तिग्गा,संतोष कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी अजय ज्ञानी शामिल थे।

ज्ञात हो कि धनबाद में ग्रेड 4 के पद पर 421 अहर्ताधारी शिक्षकों को कला, भाषा व विज्ञान में प्रोन्नति का कार्य अब भी प्रक्रियाधीन है। जिसे जिला शिक्षा अधीक्षक धनबाद ने स्थापना से अनुमोदन के उपरांत क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक हजारीबाग को अनुमोदन के लिए भेजा जा चुका हैं। वहां से अनुमोदन होते ही आगे की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी एवं 237 मध्य विद्यालयों में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक मिलेंगे।

बड़ी खबर :Jharkhand Home Defense Corps Recruitment 2023 – Apply for 708 Home Guard Posts

x

Leave a Comment