शिक्षकों को ईद के पहले मिले अप्रैल माह का वेतन , संघ ने वित्त विभाग को लिखा पत्र

Join Us On

शिक्षकों को ईद के पहले मिले अप्रैल माह का वेतन , संघ ने वित्त विभाग को लिखा पत्र

शिक्षकों को ईद के पहले मिले अप्रैल माह का वेतन , संघ ने वित्त विभाग को लिखा पत्र

सरकारी
शिक्षकों को ईद के पहले अप्रैल माह का भी वेतन मिल सकता है। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने झारखंड सरकार के वित्त विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर अप्रैल माह 2023 का अग्रिम भुगतान करने का मांग की है।




Advertisements

संघ के प्रदेश महासचिव राममूर्ति ठाकुर ने झारखण्ड सरकार के वित्त विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर
ईद के मद्देनजर माह अप्रैल 2023 के अग्रिम वेतन भुगतान का मांग किया है।

पत्र में कहा गया है कि दिनांक 22.04.2023 को ईद है। पर्व से पूर्व माह अप्रैल 2023 का वेतन भुगतान किया जाना अपेक्षित है, यह भी कि वर्तमान में चल रहे पवित्र रमजान के माह को देखते हुए भी संबंधित धर्माम्बल्बियों के आस्था निर्वहन में आर्थिक वाधाओं की संभावनाओं को न्यून करने में यह सहायक एवं श्रेयस्कर होगा।

इसलिए उक्त के आलोक में माह माह अप्रैल 2023 का वेतन भुगतान यथासंभव ईद से पूर्व करने संबंधी आदेश निर्गत करने की मांग की गई है।




पारा शिक्षकों को भी मिल सकता है दो माह का मानदेय एक साथ

वहीं पारा शिक्षकों को भी माह मार्च और अप्रैल का मानदेय ईद को देखते हुए एक साथ मिल सकता है। बतादें कि पूर्व में भी हेमन्त सरकार के द्वारा कई त्योहारों में सहायक अध्यापकों के मानदेय का अग्रिम भुगतान किया जा चुका हैं। संभावना है कि ईद के पहले इन्हें भी माह मार्च के साथ माह अप्रैल का भी अग्रिम भुगतान कर ईद का तौहफा दे सकते हैं।




बड़ी खबर : Jharkhand Home Defense Corps Recruitment 2023 – Apply for 708 Home Guard Posts




Advertisements

x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']