School timing Change : गर्मी के कारण स्कूलों के समय सारणी में बदलाव का कार्यालय आदेश जारी
बढ़ती गर्मी के कारण पलामू जिले के उपायुक्त के द्वारा स्कूलों के समय सारणी में बदलाव का कार्यालय आदेश जारी किया है।
कार्यालय आदेश में कहा गया है कि सरकार के सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड रांची के पत्रांक 922 दिनांक 15.03.2023 के द्वारा प्रारंभिक विद्यालय के समय सारणी पूर्वाह्न 07:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक निर्धारित है, को उपायुक्त पलामू के आदेशानुसार जिले में अत्यधिक गर्मी को ध्यान में रखते हुए वर्ग 01 से 05 तक कक्षा संचालन का समय सारणी पूर्वाह्न 07:00 बजे से अपराह्न 12:00 बजे तक कर दिया गया है।
वहीं शिक्षको को विद्यालय में निर्धारित समय तक रह कर गैर शैक्षणिक कार्य करने को कहा गया है। यह आदेश जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों पर तत्काल प्रभाव से लागू किया जाता है।
छठा से आठवां तक के समय मे कोई बदलाव नहीं
पलामू जिले में तापमान में वृद्धि के कारण अत्यधिक गर्मी को देखते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे ने स्कूलों की समय में बदलाव को लेकर निर्देश जारी किया है। जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी एवं सहायता प्राप्त विद्यालय के समय में बदलाव किया गया है।
उपायुक्त के निर्देशानुसार कक्षा 01 से लेकर कक्षा 05 तक की कक्षाएं सुबह 7:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक ही स्कूलों का संचालन किया जाएगा। बाकी शेष कक्षाएं पूर्व की भांति निर्धारित समय पर ही संचालित होगी।
कक्षा 01 से लेकर कक्षा 05 तक संचालन की यह अवधि अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी।
वहीं जिले में बढ़ती गर्मी को देखते हुए उपायुक्त श्री दोड्डे ने जिले वासियों से अपील की है कि वे इस मौसम में जरूरी सावधानी बरतें व गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए सुरक्षात्मक उपाय अपनाएं और खासकर बच्चों का विशेष ख्याल रखें। साथ ही यात्रा के दौरान अपने साथ बोतल में पानी जरूर साथ लेकर चलें और एक छतरी, टोपी या गमछा का इस्तेमाल अपने सिर,चेहरे को ढकने के लिए करें।
School timing Change
बड़ी खबर : Jharkhand Home Defense Corps Recruitment 2023 – Apply for 708 Home Guard Posts