झारखंड कैबिनेट की अगली बैठक 17 को , मुख्यमंत्री इन फैसलों पर लगा सकते हैं मुहर

Join Us On

झारखंड कैबिनेट की अगली बैठक 17 को , मुख्यमंत्री इन फैसलों पर लगा सकते हैं मुहर

झारखंड कैबिनेट की अगली बैठक 17 को , मुख्यमंत्री इन फैसलों पर लगा सकते हैं मुहर

मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा मिली सूचना के अनुसार मंत्रिपरिषद्(  http://Jharkhand_cabinet ) की अगली बैठक रांची में, सोमवार, दिनांक 17 अप्रैल 2023 को अपराह्न 4:00 बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद् कक्ष में होने वाली है। जिसमें मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कई बड़े फैसले लिए जाएंगे।




Advertisements

बतादें कि इससे पहले झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक (Jharkhand Cabinet Meeting) 6 अप्रैल को प्रोजेक्ट भवन में होने वाली थी पर इसी दिन झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का निधन हो था। जिसके बाद राज्य में दो दिनों तक राजकीय शोक दिवस घोषित कर दी गई और सरकार के सभी सरकारी कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था।




कई योजनाओं को मिल सकती है मंजूरी

बजट सत्र के बाद हेमंत कैबिनेट की यह दूसरी बैठक होने जा रही है। इसमें कई महत्वपूर्ण योजनाओं की मंजूरी दी जायेगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में यह बैठक होगी। बैठक में सभी कैबिनेट मंत्री और अधिकारी मौजूद रहेंगे। कैबिनेट मंत्री एवं अधिकारी मौजूद रहेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार महंगाई भत्ता पुनः बढ़ाने , उपचुनाव सहित कई फैसले ले सकती है।




बड़ी खबर : Jharkhand lab Assistant vacancy विज्ञप्ति जारी : नियोजन नीति के मंजूरी के बाद JSSC ने निकाला पहला विज्ञापन

Advertisements

x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']
close button