भाजपा का सचिवालय घेरो प्रदर्शन आज,यहां निषेधाज्ञा लागू , रहेगा कई प्रतिबंध
झारखंड भाजपा मंगलवार को हेमंत हटाओ, झारखंड बचाओ आंदोलन के तहत सचिवालय का घेराव करेगी। पार्टी ने इसकी तैयारी पूरी कर रखी है। इसके एक दिन पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि राज्य सरकार के खिलाफ यह रांची में उलगुलान है।
रांची में भाजपा अहिंसक आंदोलन करेगी। जिससे सरकार डरी हुई है, सरकार द्वारा हिंसा कराई जा सकती है। भाजपा ने दावा किया है कि राज्य सरकार के खिलाफ यह आंदोलन अबतक का सबसे बड़ा आंदोलन होगा। वहीं प्रशासन ने भी सचिवालय घेराव को देख पूरी तैयारी कर रखी है।
रांची एसडीओ दीपक दुबे ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि प्रोजेक्ट भवन के 200 मीटर के दायरे में मंगलवार के सुबह आठ से रात 11.30 बजे तक धारा 144 लगा दी गई है। वहीं चौक चौराहों पर पुलिस की तैनाती रहेगी।
धारा 144 धुर्वा गोलचक्कर से प्रोजेक्ट भवन, प्रोजेक्ट भवन से हटिया चांदनी चौक जाने वाली सड़क तथा इस सड़क के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू की गई है।
एसडीओ के आदेश में कहा गया है कि प्रोजेक्ट भवन के आसपास कई सरकारी कार्यालय, सरकारी उपक्रमों के कार्यालय स्थित हैं। जहां पर धरना-प्रदर्शन और घेराव से सरकारी काम में बाधा उत्पन्न हो सकती है। यातायात प्रभावित हो सकता है एवं विधि व्यवस्था की समस्या भी हो सकती है।
निषेधाज्ञा लागू होने पर इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध
निषेधाज्ञा लागू होने के कारण एक स्थान पर पांच से अधिक लोगों के जमा होने, धरना, प्रदर्शन, जुलूस, सभा और बैठक करने पर इन इलाकों में रोक रहेगी। इसके अलावा लाठी, डंडा और अन्य हथियार लेकर चलने, ध्वनि विस्तारक यंत्र के इस्तेमाल पर भी रोक रहेगी।
प्रशासन की ये है तैयारी
आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए धुर्वा के प्रमुख जगहों पर एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, वाटर कैनन के वाहनों को भी तैनात रखा गया है। ये वाहन प्रभात तारा मैदान के पास, धुर्वा गोल चक्कर, पुराना विधानसभा, प्रोजेक्ट भवन समेत अन्य जगहों पर तैनात रहेंगे।
बड़ी खबर : Jharkhand Bed Admission 2023-25: Application Form, Date, Fee