एकलव्य बालिका आवासीय विद्यालय का मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने रखा आधारशिला

Join Us On

एकलव्य बालिका आवासीय विद्यालय का मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने रखा आधारशिला, बहाली भी जल्द

एकलव्य बालिका आवासीय विद्यालय का मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने रखा आधारशिला

सुंदरपहाड़ी में मल्टीपरपस ऑडिटोरियम की रखी आधारशिला

मुख्यमंत्री
ने स्कूल भवन में उपलब्ध सुविधाओं का किया निरीक्षण , बच्चों से पढ़ाई को लेकर किया संवाद




Advertisements

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज तसरिया, सुंदरपहाड़ी, गोड्डा स्थित एकलव्य बालिका आवासीय विद्यालय में मल्टीपरपस ऑडिटोरियम
की आधारशिला रखी। इस मौके पर उन्होंने स्कूल भवन और यहां उपलब्ध व्यवस्थाओं और सुविधाओं का निरीक्षण किया।

उन्होंने यहां पढ़ रही बच्चियों से सीधा संवाद किया। बच्चियां भी अपने बीच मुख्यमंत्री को देखकर खुले दिल से पढ़ाई -लिखाई से संबंधित बातें साझा की। मुख्यमंत्री ने बच्चियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आप सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दें ।




आपकी पढ़ाई का खर्च सरकार उठाएगी। शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में सरकार लगातार कदम उठा रही है। आपके लिए सरकार ने छात्रवृत्ति की राशि में भी बढ़ोतरी कर दी है ।

आप मेडिकल- इंजीनियरिंग आदि की तैयारी करना चाहते हैं तो उसके लिए भी सरकार आर्थिक सहयोग दे रही है।




यूपीएससी, जेपीएससी, एसएससी बैंकिंग और रेलवे जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं में कोचिंग का खर्च देगी सरकार

वहीं, यूपीएससी, जेपीएससी, एसएससी बैंकिंग और रेलवे जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं की कोचिंग का भी खर्च सरकार वाहन करेगी। इतना ही नहीं आपके मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई पर जो खर्च आएगा, उसे भी सरकार देगी । विदेशों में उच्च शिक्षा के लिए भी सरकार शत-प्रतिशत आर्थिक सहयोग दे रही है।




Advertisements

बड़ी खबर : जहाँ चाह वहां राह : बाइक लेकर गहरे पानी मे उतर गया शख्स, दौड़ाई पल्सर, vedio में देखे ये मंजर




x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']
close button