12 वीं कक्षा महत्वपूर्ण सूचना : B.A ,B.Sc., B.Com में admission फॉर्म जमा करने के लिए अब सिर्फ दो दिन शेष

Join Us On

12 वीं कक्षा महत्वपूर्ण सूचना : B.A ,B.Sc., B.Com में admission फॉर्म जमा करने के लिए अब सिर्फ दो दिन शेष

12 वीं कक्षा महत्वपूर्ण सूचना : B.A ,B.Sc., B.Com में admission फॉर्म जमा करने के लिए अब सिर्फ दो दिन शेष





12 वीं कक्षा की परीक्षा दे चुके या इंटर पास अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। अब स्नातक स्तरीय कोर्सो जैसे, B.A ,B.Sc., B.Com सहित अन्य में admission लेने के लिए एंट्रेन्स एग्जाम देने पड़ेंगे।

तभी झारखंड सहित देश के विभिन्न यूनिवर्सिटी में नामांकन ले सकते हैं। जिसका फॉर्म जमा करने के लिए अब सिर्फ दो दिन शेष रह हैं। यह परीक्षा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेन्स टेस्ट (CUIT – UG) के तहत ली जाएगी।




UGC ने कहा है कि इच्छुक स्टूडेंट्स सीयूईटी-यूजी के लिए मंगलवार को रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन फार्म जमा कर सकते हैं। इसके बाद पोर्टल बंद हो जाएगा।

21 से 31 मई तक आयोजित होगी परीक्षा

प्रवेश परीक्षा देश भर में 21 से 31 मई के बीच आयोजित की जाएगी। एक दिन में तीन फेज में परीक्षा आयोजित होगी। सीयूईटी यूजी में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थी तीन सेक्शन में ज्यादा से ज्यादा 10 विषय ले सकेंगे।




Advertisements

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के तरफ पाठ्यपुस्तकों में बदलाव किया गया है। पर सीयूईटी-यूजी एंट्रेंस टेस्ट की परीक्षा से संबंधित पाठ्यक्रम में किसी प्रकार परिवर्तन नहीं किया गया है।

ऑनलाइन आवेदन नहीं भरने पर नहीं ले सकेंगे नामांकन

ऑनलाइन आवेदन नहीं भरने वाले अभ्यर्थी स्नातक स्तरीय कोर्सो में नामांकन नहीं ले सकेंगे। विद्यार्थियों के लिए एक बार फिर फॉर्म भरने का डेट निकाली गई है।

12 वीं कक्षा के विद्यार्थी 11 /04/2023 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन नहीं भरने पर बीए, बीकॉम और बीएस सी में नामांकन ले सकेंगे।

विवि की संख्या में हुई दोगुनी वृद्धि




यूजीसी के मुताबिक सीयूईटी के जरिए एडमिशन देने वाले विश्वविद्यालयों की संख्या में वृद्धि दर्ज हुई है। 2022 में 90 यूनिवर्सिटी ने एडमिशन में इस सिस्टम यानि सीयूईटीको अपनाया था। वहीं अब देश भर के 242 यूनिवर्सिटी में सीयूईटी के स्कोर के जरिए एडमिशन मिलेगा, जिसमें झारखंड के भी विश्वविद्यालय शामिल है।

विभिन्न छात्र संघठन कर रहे विरोध

उच्च शिक्षा विभाग के पत्र के आलोक में झारखंड के भी विश्वविद्यालयों ने सीयूईटी से एडमिशन लेने का निर्णय ली है। जिसका विभिन्न छात्र संगठन विरोध कर रहे हैं। रांची यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. अजीत कुमार सिन्हा को ज्ञापन सौंपकर इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया है। कहा गया है कि राज्य के कई जिला पांचवीं अनुसूची में आते हैं। वैसे अभ्यर्थी एंट्रेंस टेस्ट पर होने वाला खर्च का वहन नहीं कर सकते है। इसलिए अभी पहले की ही तरह एडमिशन लेने की मांग की है।




ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि

09 अप्रैल से 11 अप्रैल 2023

ऑनलाइन आवेदन पत्र लिंक पर क्लिक कर भरें

Link

 

Form apply here

https://cuet.samarth.ac.in/

Advertisements

बड़ी खबर : DC OFFICE DHANBAD भर्ती : समेकित बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत जिला स्तर पर बहाली ,कल है अंतिम मौका




Advertisements
x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']