School Closed : झारखंड बंद को देखते हुए राजधानी रांची के अधिकांश स्कूल बंद

Join Us On

School Closed : झारखंड बंद को देखते हुए राजधानी रांची के अधिकांश स्कूल बंद

School Closed : झारखंड बंद को देखते हुए राजधानी रांची के अधिकांश स्कूल बंद

School Closed / नियोजन नीति के विरोध में सोमवार को झारखंड बंद है। बन्द को देखते हुए झारखंड की राजधानी रांची के अधिकांश स्कूल आज बंद रखने का फैसला स्कूल प्रबंधन द्वारा लिया गया।स्कूलों ने कक्षाएं स्थगित रखते हुए कार्यालय खुला रखने का फैसला किया है।




Advertisements

इन स्कूलों में कक्षाएं रहेंगी स्थगित

राँची के प्रमुख स्कूल जेवीएम श्यामली, डीएवी ग्रुप, डीपीएस, जीएंडएच हाई स्कूल, फिरायालाल पब्लिक स्कूल, हिलटॉप,सच्चिदानंद ज्ञान भारती कुसई, सेंट माइकल्स स्कूल इटकी रोड ,कैंब्रियन पब्लिक स्कूल कांके रोड व कैंब्रियन पब्लिक स्कूल सिकिदिरी के अलावे पंडरा और रातू की प्ले स्कूल की शाखा बंद रहेगी। इसके अलावा लेडी केसी राय मेमोरियल,मनन विद्या,
जेके पब्लिक स्कूल मधुकम, जस्ट किड्स प्ले स्कूल पंडरा ने भी स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है। एहतियात व विद्यार्थियों की सुरक्षा और आवाजाही में परेशानी न हो, इसे लेकर यह निर्णय लिया गया है।




एक स्कूल के शिक्षक के अनुसार बंद को देखते हुए ऑफलाइन कक्षाएं स्थगित की गई है। पर सभी शिक्षकों को स्कूल आना है। ऑनलाइन कक्षाएं रुटीन के मुताबिक चलेंगी। फिरायालाल पब्लिक स्कूल प्रबंधन के द्वारा भी ऑनलाइन कक्षाएं संचालित रखने का फैसला लिया है। शहर के कई स्कूल ईस्टर मंडे को लेकर पूर्व निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक सोमवार को बंद रहेंगे।School Closed





बड़ी खबर :झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक लोक अभियोजन के पद पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित अभ्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना


I

Advertisements

x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']