UPPSC SDM Story: NIT से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट, स्मार्टफोन से बनाई दूरी, अब लेखपाल का बेटा बना SDM

Join Us On

UPPSC SDM Story: NIT से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट, स्मार्टफोन से बनाई दूरी, अब लेखपाल का बेटा बना SDM

 

 

 

 

UPPSC SDM Story: यूपीपीएससी के रिजल्ट आने के बाद पास करने वाले उम्मीदवारों को बहुत बधाइयां मिल रही है । उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के Ankit Verma  इस परीक्षा में UPPSC 29th Rank  मिली है और उनका चयन SDM पद में हुआ  ।  अंकित जब UPPSC PCS परीक्षा की तैयारी कर रहे थे तब  से वह 5 सालों तक सोशल मीडिया से दूरियां बना ली । वह 2017 से 2020 तक स्मार्टफोन का एकदम यूज भी नहीं किये थे । उनके  पिताजी लेखपाल  हैं और वह अधिकारी बनना चाहते थे लेकिन हालात ने साथ इसलिए वे बन नहीं सके,  लेकिन बेटे को अधिकारी बनते देख बहुत खुश हूंए ।

 

UPPSC PCS 2022 की परीक्षा में 29वीं रैंक हासिल करने वाले Ankit Verma का परिवार जिले के कोतवाली नगर के पंचोपीरन गांव में रहते हैं. वह जयसिंहपुर कोतवाली के महादेवपुर गांव के रहने वाले हैं । उनके पिता राममूर्ति वर्मा अहिमाने में लेखपाल के पद पर नौकरी करते । अंकित के पिताजी भी अधिकारी बनना चाहते थे पर पारिवारिक स्थिति और अन्य कारणों की वजह से यह संभव नहीं हो सका ।

 

NIT से हैं इंजीनियरिंग ग्रेजुएट

अंकित वर्मा शुरू से पढ़ने में काफी तेज  थे । उन्होंने अपनी इंटर तक की पढ़ाई जिले के महर्षि विद्या मंदिर से पूरी की । इसके बाद कोटा में इंजीनियरिंग की तैयारी की और उनका सेलेक्शन NIT Durgapur में किये। NIT से पढ़ाई करने के बाद अच्छी प्लेसमेंट भी मिला लेकिन पिताजी राममूर्ति चाहते थे कि सिविल सर्विसेज  की तैयारी करें । 

 

5वें प्रयास में मिला SDM पद 

अंकित  5वें प्रयास में SDM के पद पर सफलता मिली।  इस पद पर चयनित होने की खबर मिलते साथ  लोगों की बधाइयां मिलने लगी । उन्होंने PCS की तैयारी करने  NIT Placement वाली नौकरी को ठुकरा दी और दिल्ली रहकर कोचिंग करने लगे थे ।

x

Leave a Comment