झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक लोक अभियोजन के पद पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित अभ्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना

Join Us On

झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक लोक अभियोजन के पद पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित अभ्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना

झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक लोक अभियोजन के पद पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना

झारखंड
लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक लोक अभियोजन के पद पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित अभ्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी किया गया है

IGNOU whatsApp group link :- CLICK HERE 

Advertisements

JOB WhatsApp group link :- CLICK HERE

इन्हें सभी प्रमाणपत्रों को ले जाकर के सत्यापित कराना होगा। सत्यापित कराने का स्थान एवं दिन है 11.04.2023 झारखंड मंत्रालय प्रोजेक्ट भवन धुर्वा रांची मैं सुबह 11:00 बजे उम्मीदवारों का प्रमाण पत्र सत्यापित होगा अतः झारखंड मंत्रालय प्रोजेक्ट भवन धुर्वा में सभी उम्मीदवार 11 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे उपस्थित रहे 




झारखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा झारखण्ड अभियोजन सेवा के सहायक लोक अभियोजक के पद पर नियुक्ति हेतु  अभ्यार्थियों की  वेबसाईट www.jharkhand.gov.in के Department of Home, Prison & Disaster Manngement के Publication Folder पर उपलब्ध है।

 

झारखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा झारखण्ड अभियोजन सेवा के सहायक लोक अभियोजक के पद पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित अभ्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि नियुक्ति के पूर्व शैक्षणिक / जाति / आवासीय आदि मूल प्रमाण पत्रों का सत्यापन कार्यक्रम दिनांक 11.04.23 को झारखण्ड मंत्रालय, पोजेक्ट भवन धुर्वा, राँची | स्थित सभागार (प्रथम तल) के पूर्वाहन 11.00 बजे निर्धारित किया गया है।




Advertisements

झारखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा झारखण्ड अभियोजन सेवा के सहायक लोक अभियोजक के पद पर नियुक्तिहेतु अनुशंसित अभ्यार्थियों की सूची वेबसाईट www.jharkhand.gov.in के Department of Home,Prison & Disaster Manngement के Publication Folder पर उपलब्ध है।

 

3.सभी अनुशंसित अभ्यार्थी यथानिर्धारित स्थान, तिथि एवं समय पर सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रति,

आरक्षित श्रेणी के अभ्यार्थी विज्ञापन में विहित जाति / आवासीय आदि प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथस्व-अभिप्रमाणित छायाप्रतियों (दो सेट) आयोग द्वारा मुख्य परीखा हेतु निर्गत प्रवेश पत्र की मूल प्रति एवं दोपासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ उपस्थित होंगे।





 

सभी चयनित अभ्यार्थी संलग्न विहित प्रपत्र में अनुमण्डल पदाधिकारी / कार्यपालक दण्डाधिकारी द्वारा प्रमाणित इस आशय का शपथ पत्र समर्पित करेंगे कि उनके द्वारा सभी समर्पित प्रमाण पत्र सही है तथा उनके विरूद्ध न्यायालय में कोई अपराधवाद / अन्य वाद दायर नहीं है एवं उनका आचरण प्रतिकूल नहीं है। 

 

किसी नियोक्ता के अन्तर्गत पूर्व से कार्यरत अभ्यार्थियों को पूर्व नियोक्ता द्वारा निर्गत इस आशय का प्रमाण पत्र समर्पित करना होगा कि अभ्यार्थी को अनुशंसित पद पर योगदान देने हेतु पूर्व नियोक्ता (विभाग / संस्थान) द्वारा विरमित कर दिया जाएगा। 6. दिनांक 11.04.23 को किसी कारणवश शैक्षणिक / जाति / आवासीय आदि मूल प्रमाण पत्रों का सत्यापन कार्यक्रम में भाग नहीं ले पाने वाले अभ्यार्थियों के मूल प्रमाण पत्रों का सत्यापन दिनांक 13.04.23 को किया जाएगा।




विहित प्रपत्र की प्रति अनुशंसित अभ्यार्थियों की सूची के साथ विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध है।

 


Advertisements

बड़ी खबर : झारखंड सरकार ,श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गढ़वा प्राचार्य का कार्यालय 

 

x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']
close button