नगर विकास एवं आवास विभाग में 1688 पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू,कार्मिक विभाग ने jssc को

नगर विकास एवं आवास विभाग में 1688 पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू,कार्मिक विभाग ने jssc को

Join Us On

नगर विकास एवं आवास विभाग में 1688 पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू,कार्मिक विभाग ने jssc को

नगर विकास एवं आवास विभाग में 1688 पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू,कार्मिक विभाग ने jssc को

नगर विकास एवं आवास विभाग में 1688 पदों की नियुक्ति प्रकिया शुरू हो चुकी है। इसे लेकर कार्मिक विभाग को अधियाचना भेजी गई थी, जिसे कार्मिक विभाग ने उसी रूप में कर्मचारी चयन आयोग को भेज दिया गया है ।



कर्मचारी चयन आयोग अब परीक्षा की तिथियों का जल्द घोषणा करेगी।

 

https://1drv.ms/w/s!AqDxf8cwhl3Ib4AAC2seL5c3Crs

इन पदों पर होगी नियुक्ति

वेटनरी सहायक चिकित्सा सहायक : 27,निम्नवर्गीय लिपिक : 256
स्टोनोग्राफर 27
प्लानिंग असिस्टेंट 05
गार्डेन अधीक्षक 12
सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर 24
सेनेटरी सुपरवाइजर 645
निम्न वर्गीय लिपिक 96
वेटनरी अफिसर 10
विधि सहायक 46
राजस्व निरीक्षक 184
कनीय अभियंता (असैनिक) 188
कनीय अभियंता (यांत्रिक) 51
पाइप लाइन इंस्पेक्टर 16
कनीय अभियंता (विद्युत) 46

स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर 55

 



नगर विकास विभाग में लगभग 1688 पदों के लिए अधियाचना कार्मिक विभाग को भेजी गई थी। जिसके बाद कार्मिक विभाग ने जेएसएससी को अधियाचना भेज दिया। JSSC जल्द इसके नियुक्ति को लेकर विज्ञापन जारी करेगा।

जल्द ही JSSC द्वारा बड़े पैमाने पर सेनेटरी सुपरवाइजर, कनीय अभियंता समेत 1688 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी। कर्मियों की कमी के कारण नगर विकास विभाग के राजस्व पर भी स्पष्ट तौर पर प्रक्रिया शुरू होगी। गौरतलब हो कि कर्मियों की कमी से नगर विकास विभाग के राजस्व पर भी स्पष्ट तौर पर असर पड़ रहा है और विभाग से समय पर काम भी पेंडिंग रह रहा है।




x

Leave a Comment