JAC : नौंवी बोर्ड की परीक्षा 11 से ,पांच अनिवार्य विषयों की होगी ओएमआर सीट पर परीक्षा

JAC
/ झारखंड अधिविद्य परिषद रांची के द्वारा नौंवी बोर्ड की परीक्षा 11 से आयोजित होने वाली है। नौंवी बोर्ड की परीक्षा 11 और 12 अप्रैल दो दिनों में एग्जाम खत्म हो जाएगा। वही आठवीं बोर्ड के सभी विषयों का परीक्षा 13 अप्रैल को एक ही दिन में समाप्त हो जाएगा।
Advertisements
JAC के आदेशानुसार स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड रांची के निदेशानुसार नवम वर्ग की परीक्षा सिर्फ पांच अनिवार्य विषयों में ओएमआर सीट के माध्यम से ली जाएगी। इस आलोक में परिषद छात्र-छात्रा द्वारा चयनित 5 अनिवार्य विषयों (भाषा-1, भाषा-2,गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान) की परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर दो दिनों में ली जाएगी। इसे लेकर एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है।
दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा
जैक द्वारा जारी वर्ष 2023 वर्ग नवम का परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक दो पालियों में परीक्षा आयोजित होगी। पहले दिन 11 अप्रैल को द्वितीय पाली में अपराह्न 2 बजे से 5.15 बजे तक पेपर-1 के तहत हिंदी ए, हिंदी बी एवं इंगलिश की परीक्षा ली जाएगी। वहीं 12 अप्रैल को प्रथम पाली पूर्वाह्न 9.45 से अपराह्न 1 बजे तक मैथमेटिक्स एवं साईंस की परीक्षा ली जाएगी। जबकि द्वितीय पाली में सोशल साईंस एवं अदर लैंग्वेज सब्जेक्ट की परीक्षा ली जाएगी।
पांच में चार विषयों में उतीर्ण होना अनिवार्य
साथ ही परीक्षा में उतीर्णता के लिए पांच विषयों में से चार विषयों में उतीर्ण होना जरूरी होगा। नौंवी बोर्ड परीक्षा में प्रत्येक विषय से 40 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछा जाएगा। और 10 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर दी जाएगी। कुल 50 अंकों का सभी विषय होगा।
Advertisements
वहीं जैक के द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक आंतरिक मूल्यांकन के अंकों की प्रविष्टि परिषद के वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन स्कूलो द्वारा की जाएगी। जिसकी तिथि अबतक प्रकाशित नहीं हुई है। वहीं सभी परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र का अध्ययन करने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा।
प्रखंडवार दिया जा रहा है परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्र
जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्देशानुसार परीक्षा से संबंधित सभी प्रश्न पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को प्रखंडवार मिलना शुरू हो गया है। इसके साथ ही सभी बीईईओ को भी यह निदेश दिया गया है कि वे सभी अपने-अपने प्रखंड में एक या दो बज्रगृह का निर्माण करेंगे। जिसमें वे सभी प्रश्न पत्रों का रख-रखाव भी करेंगे। साथ ही सभी केन्द्राधीक्षकों को भी यह निदेश दिया गया।
बड़ी खबर : झारखंड सरकार ,श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गढ़वा प्राचार्य का कार्यालय
Advertisements