जहाँ चाह वहां राह : बाइक लेकर गहरे पानी मे उतर गया शख्स, दौड़ाई पल्सर, vedio में देखे ये मंजर

जहाँ चाह वहाँ राह वाली कहावत को चरितार्थ करता यह vedio खूब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो को Motor Octane नाम के एक पेज ने ट्विटर पर शेयर की गई है इस छोटी क्लिप में एक शख्स को एक मंच से नीचे उतरते एवं फिर नदी में जाते देखा जा रहा है।
आपको कभी नहीं पता होता कि आपको इंटरनेट पर कैसे कैसे चीज देखने को मिल सकता है । हमारे पास आज इसका सटीक उदाहरण है। जहां नदी में मोटरसाइकिल चलाते हुए एक शख्स का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। हम मजाक नहीं आप स्वयं देख सकते हैं इसका मंजर। अगर आप हमारी बात पर विश्वास नहीं कर रहे तो आपको क्लिप को गंभीरता से देखना चाहिए।
वायरल हो रहे इस वीडियो को Motor Octane नाम के एक पेज ने ट्विटर पर शेयर की गई है। छोटी क्लिप में, एक शख्स को एक मंच से नीचे उतरते तथा फिर नदी में जाते देखा जा सकता है। वह उस समय एक मोटरबाइक की सवारी कर रहा था तभी वाहन पर रहते हुए नदी में बाइक चलाता दिख रहा है। और एक पुल पर चढ़ते दिख रहा है। यह vedio शोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
The perfect example of "Where there is a will there's a way"
Thoughts about this? Very clever or just very risky? pic.twitter.com/FgYfaFlOttAdvertisements— MotorOctane (@MotorOctane) April 6, 2023
ट्विटर के पोस्ट के कैप्शन में लिखा हुआ है, “जहां चाह, वहां राह’ का सटीक example , इस बारे में विचार? बहुत चालाक या फिर बहुत जोखिम भरा?”
Advertisements