TGT PGT PRT के विभिन्न विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर विज्ञप्ति जारी,D.El.Ed पास भी कर सकते हैं अप्लाई

Join Us On

TGT PGT PRT के विभिन्न विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर विज्ञप्ति जारी,D.El.Ed पास भी कर सकते हैं अप्लाई

TGT PGT PRT के विभिन्न विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर विज्ञप्ति जारी,DLEd पास भी कर सकते हैं अप्लाई




Advertisements

TGT PGT PRT के विभिन्न विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर विद्या विकास समिति झारखंड/
वनांचल शिक्षा समिति (विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के द्वारा विज्ञप्ति जारी किया गया है। जिसमें विभिन्न विषयों का ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। शिक्षकों के चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा। आवेदन की प्रक्रिया 4 अप्रैल से शुरू हो चुकी है।

ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि : 20/04 /2023




लिखित परीक्षा तिथि : 29/04/2023

इन विषयों के शिक्षकों की होगी नियुक्ति

झारखण्ड प्रांत के सरस्वती शिशु / विद्या मंदिर के लिए PRT : हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संगणक।




TGT : हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान, संगणक, शारीरिक शिक्षा, इतिहास, भूगोल

PGT : हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, एकाउन्टेंसी।

इसके अलावे संगीत आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष तथा कार्यालय प्रमुख की भी आवश्यकता है।

उम्र सीमा : 31/03/2023 को 45 वर्ष से अधिक एवं 21 वर्ष से कम न हो।




Advertisements

न्युनतम योग्यताPRT के लिए संबंधित विषय में स्नातक के साथ डीएलएड, संगणक में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से BCA या समकक्ष।

TGT संबंधित विषय में स्नातक एवं बीएड, शारीरिक शिक्षा- मान्यता प्राप्त संस्थान से बीपीएड संगणक में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से BCA या समकक्ष।




PGT संबंधित विषय में स्नातकोत्तर तथा स्नातक के साथ बीएड, शारीरिक शिक्षा मान्यता प्राप्त संस्थान से एमपीएड संगीत में स्नातक के साथ प्रभाकर या समकक्ष (वादक को वरियता),

लाईब्रेरियन के लिए मान्यता : प्राप्त संस्थान B.Lib.,

कार्यालय प्रमुख के लिए स्नातक के साथ Tally और MS Office का ज्ञान अनिवार्य (हिन्दी एवं अंग्रेजी टाइपिंग जानने वाले को वरियता) है।




सफल अभ्यर्थी को पूरे प्रदेश में आवश्यकतानुसार कहीं भी नियोजित किया जाएगा।

आवेदन नीचे दिए गए लिंक से भरा जाएगा

https://portal.vvsjharkhand.org.in/recruitment /

पर जाकर विहित प्रपत्र भर सकते हैं।

लिखित परीक्षा 29/04/2023 दिन शनिवार को झारखण्ड के अंतर्गत निर्धारित केन्द्र पर होगी।




उच्चतर योग्यता को वरियता दी जाएगी।

Salary : योग्यता के अनुसार

बड़ी खबर  : झारखंड के इस जिले के बेरोजगारों के लिए खुशखबरी : 708 पदों पर निकली भर्ती, सातवीं पास भी कर सकते हैं आवेदन


Advertisements

x

Leave a Comment

[the_ad id='21337']
[the_ad id='21338']
close button