शिक्षकों के रिक्त सीटों पर जल्द नियुक्ति ,30 पर एक शिक्षक की होगी नियुक्ति

शिक्षकों के रिक्त पड़े सभी सीटों पर जल्द नियुक्ति होने वाली है। केंद्र सरकार ने राज्यों को इसे लेकर निर्देश दिया है। केंद्र ने कहा है कि स्कूलों में खाली पड़े शिक्षकों के पदों को समयबद्ध तरीके से भरा जाए।
केंद्र सरकार नई शिक्षा नीति के अंतर्गत राज्य छात्र- शिक्षक के 30:1 अनुपात के आधार पर नियुक्तियां करना चाहती है। इस संबंध में केंद्र के द्वारा राज्य सरकारों को दिशा-निर्देश दिया गया है।
Advertisements
9 लाख से ज्यादा पद खाली, समिति ने जारी रिपोर्ट में खुलासा
हाल ही में संसद की स्थायी समिति की एक रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि विभिन्न राज्यों में शिक्षकों के 62 लाख से अधिक स्वीकृत पदों में से 9.8 लाख से ज्यादा पद सरकारी स्कूलों में खाली पड़े हैं। रिपोर्ट के मुताबिक प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 8 तक) में 7.4 लाख से अधिक शिक्षकों के पद रिक्त हैं। वहीं माध्यमिक स्तर (कक्षा 9 और 10 ) में लगभग 1.6 लाख एवं उच्च माध्यमिक स्तर पर 92,000 से अधिक पद रिक्त हैं।
पीएम श्री स्कूल योजना में कुछ राज्य अब भी नहीं हुए शामिल
वहीं पीएम श्री स्कूल योजना में भागीदारी नहीं करने को लेकर कुछ राज्यों की भूमिका पर भी प्रश्न उठाया गया है। झारखंड, केरल, ओडिशा, तमिलनाडु, बिहार, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल ने इस योजना को शुरू नहीं किया गया है। इस योजना के अंतर्गत कुल 27,360 करोड़ रुपए की लागत से 14,500 स्कूलों को पांच साल की अवधि में अपग्रेड करने का प्रावधान है। यह योजना केंद्र एवं राज्य की भागीदारी पर आधारित है।
केंद्रीय विद्यालयों का भी होगा अपना भवन
केंद्र के द्वारा राज्यों को सलाह में कहा गया है कि किराए की जगह पर चल रहे 258 केंद्रीय विद्यालयों (केवी) के लिए जल्द भूमि उपलब्ध कराई जाए। ताकि इन स्कूलों को स्थायी भवन उपलब्ध हो सके। कुछ राज्यों की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में भी पारदर्शिता की कमी का हवाला दिया गया है। राज्य स्तर पर इस व्यवस्था को दुरुस्त करने का परामर्श भी दी गई है।
Advertisements
बिहार में सबसे ज्यादा पद रिक्त
वर्ष 2022 की स्थिति के अनुसार एक रिपोर्ट में बताया गया है कि बिहार में 1.87 लाख एवं उत्तर प्रदेश में एक लाख से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं। वहीं झारखंड में भी करीब 77 हजार, मध्य प्रदेश में करीब 69,000 पदपश्चिम बंगाल में 55,000 और छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के 38,692 पद रिक्त हैं। विभिन्न राज्य सरकारों ने सूचना दी है कि उनके यहां भर्तियां चरणबद्ध तरीके से जारी हैं। सेवानिवृत्ति के कारण भी पद रिक्त होते रहते हैं।