झारखंड के इस जिले के बेरोजगारों के लिए खुशखबरी : 708 पदों पर निकली भर्ती, सातवीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

झारखंड के गिरीडीह जिले के बेरोजगारों के लिए खुशखबरी आ रही है। सातवीं पास झारखंड के स्थानीय निवासी होना चाहिए। गिरीडीह जिले के बेरोजगार युवक इस सरकारी नियुक्ति प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
आवेदन 21 अप्रैल 2023 तक कर सकते हैं। पहले आवेदन भरने की अंतिम तारीख 20 मार्च से 4 अप्रैल 2023 तक था। जिसे बढ़ाकर अब 21 अप्रैल अंतिम तारीख कर दिया गया है।
पद का नाम : ग्रामीण एवं शहरी गृह रक्षक
पदों की कुल संख्या : 533 ( ग्रामीण)
: 175 (शहरी )
अर्हता–
Advertisements
(क) आवासीय:- (i) ग्रामीण गृह रक्षक- अभ्यर्थी को गिरिडीह जिला के उस प्रखण्ड का स्थायी निवासी होना चाहिए, जहाँ से ग्रामीण गृह रक्षक के रूप में नामांकन के लिए आवेदन देता है। अपने आवेदन के साथ कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड सरकार के पत्रांक- 14 / विविध-15-22/ 2019 काo 5752 दिनांक- 19.07.2019 के अनुसार आवेदक को झारखण्ड का स्थानीय निवासी होना चाहिए। उक्त के अनुसार अंचलाधिकारी (CO) अथवा उच्चतर स्तर द्वारा निर्गत ऑन लाइन स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना है।
(ii) शहरी गृह रक्षक – अभ्यर्थी को गिरिडीह जिला के शहरी क्षेत्र का सामान्य निवासी होना चाहिए। अपने आवेदन के साथ कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड सरकार के पत्रांक- 14 / विविध-15-22/ 2019 का० 5752 दिनांक- 19.07.2019 के अनुसार आवेदक को झारखण्ड का स्थानीय निवासी होना चाहिए। सीओ द्वारा निर्गत ऑन लाइन स्थानीय प्रमाण पत्र की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करनी है।
उम्र सीमा : 01/ 01/2023 को न्यूनतम उम्र 19 वर्ष अधिकतम उम्र 40 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता : 7 वीं पास (ग्रामीण के लिए)
10 वीं पास (शहरी के लिए)
शारीरिक मापदंड : लम्बाई 157 cm (ST SC )से 162 सेमी (सामान्य, बीसी 1 ,बीसी 2)
सीना ,: महिला 148 सेमी
पुरुष 79 सेमी
76 (ST SC)
चयन प्रक्रिया: गृह विभाग झारखण्ड सरकार राँची की अधिसूचना संख्या 5442, दिनांक- 20.10.2014 के आलोक में चयन समिति द्वारा निर्धारित चयन प्रक्रिया के अन्तर्गत निम्नलिखित जाँच परीक्षा ली जायेगी।
Advertisements
(क) शारीरिक जाँच परीक्षा- इसके अन्तर्गत 1 मील की दौड, ऊँची कूद, लम्बी कूद शॉटपुट सम्मिलित होगा।
आवेदन कैसे जमा करें
विहित प्रपत्र में आवेदन पूर्ण रूपेन सही-सही भरकर सभी वांछित अनुलग्नकों के साथ निबंधित डाक/ स्पीड पोस्ट द्वारा निम्न पते पर भेजना है।
पता:- जिला समादेष्टा
झारखण्ड गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय, चैताडीह, गिरिडीह ।पिन कोड 815302
आवेदन निबंधित डाक/ स्पीड पोस्ट द्वारा भेजने वाले उम्मीदवार लिफाफे के ऊपर विज्ञापन संख्या तथा आवेदित पद का नाम ग्रामीण गृह रक्षक, प्रखण्ड.. ……/ शहरी गृह रक्षक, गैर तकनीकी / तकनीकी दक्ष अवश्य लिखा होना चाहिए।
पढें पूरी NOTIFICATION
इसे भी पढें : झारखंड दारोगा बहाली : झारखंड हाइकोर्ट ने याचिका खारिज की, JSSC ने ऐसा किया दिया जवाब ?
Advertisements